Nazar Lagne ke lakshan aur Nazar Utarne ke Upay,Tarike, Totake : जब किसी इंसान को बुरी नजर लगती है तो उसे अनेक बाधाएं व मुसीबतें आ घेरती हैं। आइए जानते हैं कौन से वो लक्षण है जिनसे पता लग सकता है कि आप पर किसी की बुरी नज़र का साया है और कैसे उससे छुटकारा…
Nazar Lagne ke lakshan aur Nazar Utarne ke Upay,Tarike, Totake : जब किसी इंसान को बुरी नजर लगती है तो उसे अनेक बाधाएं व मुसीबतें आ घेरती हैं। आइए जानते हैं कौन से वो लक्षण है जिनसे पता लग सकता है कि आप पर किसी की बुरी नज़र का साया है और कैसे उससे छुटकारा पाया जा सकता है…
1. बिना बात के धन संबंधी नुकसान होना
घर की छत पर उत्तर-पूर्व दिशा में 5 तुलसी के पौधे लगाएं या घर की छत पर काली मटकी लगाएं।
2. आंखें भारी होना व पलकों का मुड़ना
रविवार या शनिवार को नज़र लगे व्यक्ति से तीन बार दूध उतारकर एक मिट्टी के बर्तन में रखकर कुत्तों के आगे डाल दें।
3. किसी काम में मन न लगना
डंठल सहित 7 लाल मिर्च 9, 11, या 21 बार उतारकर अग्नि में डाल देने पर नज़र उतर जाती है।
4. बार-बार उल्टी या डायरिया का होना
नज़र लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रख अपने इष्टदेव का नाम लेकर खिलाने से बुरी नज़र का प्रभाव दूर होता है।
5. बच्चे का ज्यादा रोना व चिड़चिड़ाना
लाल मिर्च, अजवायन और पीली सरसों को एक मिट्टी के छोटे बर्तन में आग लेकर उसमें जलाएं। इसका धुआं नज़र लगे बच्चे को दें।
6. खाने की किसी चीज़ से चिढ हो जाना
जिसे भी नज़र लगी हो उस व्यक्ति पर से तेल लगी रोटी 7 बार वारकर काले कुत्ते को खिला दें। नज़र दोष दूर हो जाएगा।
7. किसी गर्भवती महिला का दूध सुख जाना
गोबर के छोटे दिए में गुड़ का टुकड़ा, तेल और रुई की बत्ती डालकर उसे जलाकर दरवाज़े के बीच में रखने से भी बुरी नज़र का प्रभाव खत्म हो जाता है।
8. कामों में रुकावट आना
नीम्बू को सिर से उतारकर चार टुकड़ों में काटकर चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें। यदि कोई नज़र लगी हो या टोटका किया गया हो तो दूर हो जाता है।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : buri nazar ka dosh, Buri Nazar Se Bachav Ke Upay, buri nazar se bachne ka mantra, buri nazar se bachne ka tarika, buri nazar se bachne ka yantra, buri nazar se raksha mantra, dukan ko buri nazar se bachane ke upay, ghar ko nazar se bachane ke upay, ghar ko nazar se bachne ke upay, Jadu, nazar lagne ke symptoms, Tona, totke, काला जादू से बचने का उपाय, घर को नजर लगना, घर को नजर से बचने के उपाय, घर को बुरी नजर से बचाने के आसान उपाय टोटके, जादू टोने से बचने के उपाय, जादू-टोना, नजर दोष से बचाव, नजर लगने के लक्षण, नज़र उतारने के उपाय, बच्चों की नजर उतारने के उपाय, बुरी नजर का दोष और उपाय, बुरी नज़र टोने टोटके को दूर करने के उपाय, बुरी नज़र लगने के लछण, बुरी नज़र से बचने के उपाय