ज्योतिष के अनुसार हमारे शरीर पर मौजूद हर तिल अपने हिसाब से बहुत खास होता है और हमारे भविष्य ऐर वर्तमान जीवन के विषय में बहुत कुछ कहता है। हथेली और पेट पर तिल को लेकर बहुत सी मान्यताएं चर्चित हैं। लेकिन पैरों पर मौजूद तिल क्या कहता है, इस विषय में शायद बहुत ही…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : ज्योतिष and तिल and भविष्य
ज्योतिष के अनुसार हमारे शरीर पर मौजूद हर तिल अपने हिसाब से बहुत खास होता है और हमारे भविष्य ऐर वर्तमान जीवन के विषय में बहुत कुछ कहता है। हथेली और पेट पर तिल को लेकर बहुत सी मान्यताएं चर्चित हैं। लेकिन पैरों पर मौजूद तिल क्या कहता है, इस विषय में शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं।
जबकि पैरों पर तिल का होना बहुत कॉमन है, लेकिन फिर भी इसके बारे में जानने की ज्यादा कोशिश नहीं की गई। चलिए तो हम आपको बताते हैं कि आखिर आपके पांव पर मौजूद तिल किस बात की ओर संकेत देता है।
अगर तिल आपके दाएं यानि सीधे पैर पर है तो ऐसे इंसान को जीवन में बहुत यात्राएं करनी पड़ती हैं। ये सभी यात्राएं किसी न अकिसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होती हैं।
बाएं यानि उलटे पांव पर तिल का होना दर्शाता है कि ऐसे इंसान को बिना किसी उद्देश्य के जीवनभर बस इधर-उधर भटकना पड़ता है।
यूं तो सामान्य मान्यता के अनुसार पैरों के तलवों पर तिल के होने का अर्थ आजीवन घुम्मकड़ी से लिया जाता है लेकिन सच यह है कि जिनके तलवों पर तिल होता है उन्हें जीवन में कई रोगों क सामना करना पड़ता है।