सांप एक ऐसा जीव है जिसे सामने देखते ही साहसी इंसानों को भी पसीना आ जाता है। सांप का विष पलभर में ही किसी की भी जीवन लीला समाप्त कर देता है। इनके आने-जाने पर प्रतिबंध लगा पाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है। सांप आसानी से किसी के घर में प्रवेश कर सकते…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : god shrikrishna and indian tradition and mor pankh and mor pankh benefits and mor pankh in hindi and Mor Pankh ka Benefits and Mor Pankh ka Chamatkar and mor pankh kaha aur kaise rakhna chahiye and mor pankh kaha lagana chahiye and Mor Pankh Ke Benefits and Mor Pankh Ke Upay and mor pankh price and mor pankh se vashikaran and mor pankh test and mor pankh vastu in hindi and Morpankh and morpankh se labh and naag devta and parampara importance of mor pankh in the home to avoid snake and peacock & snake and peacock feather and saap and sap and shrikrishna and snake and मोर पंख and मोर पंख का घर मे उपयोग and मोर पंख का चमत्कार and मोर पंख का तन्त्र प्रयोग and मोर पंख का प्रयोग and मोर पंख का महत्त्व and मोर पंख किस दिशा में लगाये and मोर पंख के लाभ and मोर पंख से पुत्र प्राप्ति and मोर पंख से वशीकरण and मोरपंख and मोरपंख के टोटके
सांप एक ऐसा जीव है जिसे सामने देखते ही साहसी इंसानों को भी पसीना आ जाता है। सांप का विष पलभर में ही किसी की भी जीवन लीला समाप्त कर देता है। इनके आने-जाने पर प्रतिबंध लगा पाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है। सांप आसानी से किसी के घर में प्रवेश कर सकते हैं। इनसे बचने के लिए शास्त्रों में ही सटीक उपाय बताया गया है।
सांपों के डर को समाप्त करने के लिए सबसे अच्छा और सरल उपाय है घर में मोर पंख रखा जाए। मोर पंख घर में ऐसे स्थान पर रखें जहां से आसानी से दिखाई दे। मोर पंख की सुंदरता आपके घर की सजावट बढ़ाने का काम भी करेगी। इससे आपके घर में सांप नहीं आएंगे। मोर पंख सांपों को हमारे घर से दूर रखता है। इसके अतिरिक्त शास्त्रों में इसके कई अन्य महत्व भी बताए गए हैं। मोर पंख का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से भी है।
श्रीकृष्ण के चित्रों में देखा जा सकता है कि उनके मस्तष्क पर मोर पंख लगा रहता है। मोर पंख की उपयोगिता और पवित्रता इसी बात से बढ़ जाती है कि वह भगवान के मस्तष्क पर भी स्थान पाता है। घर में मोर पंख लगाने के बहुत सारे अन्य लाभ भी है। इसे घर में रखने से वातावरण में मौजूद नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा अधिक सक्रिय हो जाती है। इससे हमारी सोच पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।
सांप मोर पंख से डरते हैं क्योंकि मोर ही इसे मार कर खा जाता है। अत: सांप उस क्षेत्र में जाता है ही नहीं है जहां मोर या मोर पंख दिखाई देता है।
भगवान कृष्ण के मुकुट पर तो मोरपंख आपने देखा ही होगा लेकिन इसका जिक्र हमें कई शास्त्रों ग्रंथों में भी मिलता है. प्राचीन काल में इसे औषधि के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था. वास्तु की मानें तो घर के वास्तु दोष दूर करने में मोर पंख काफी महत्वपूर्ण है. मोरपंख को घर में रखने से घर में किसी भी नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं होता. यही नहीं मोर को मां लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा गया है.
मोर पंख को मां लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा जाता है. इसलिए मोरपंख धन को आकर्षित करता है और लोग इसे अपने घर की तिजोरी में रखते हैं. इसके अलावा अगर आप घर और ऑफिस में मोर की सुंदर सी तस्वीर और शोपीस भी रख सकते हैं.
घर से किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी और वास्तुदोष दूर करने में मोर पंख बहुत प्रभावशाली है. इसलिए घर में मोरपंख रखना अच्छा माना जाता है.
बेडरूम के अग्नि कोण में मोर की तस्वीर लगाने से पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है. इसके अलावा बेडरूम में मोर की तस्वीर शोपीस और मोरपंख को ठीक दरवाजे के सामने लगाना चाहिए जिससे नेगेटिव एनर्जी दर्वाजे से ही बाहर चली जाए.
मोर पंख को घर में ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से इसे सभी देख सकें. वास्तु की मानें तो इससे घर की सभी नेगेटिव एनर्जी बाहर चली जाती है और घर का माहौल अच्छा हो जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को किसी ग्रह से परेशानियां हो रही हों तो भी मोर पंख के सही इस्तेमाल से इसे ठीक किया जा सकता है.