यह आस्था और अंधविश्वास का मामला है। बहुत से लोग नींबू का उपयोग किसी तांत्रिक कर्म के लिए करते हैं लेकिन नींबू के सात्विक उपयोग भी होते हैं। यहां नींबू के केवल सात्विक प्रयोग की बताए जाएंगे जो कि समाज ।Peele Aur Pake Neembu Ke Totke in Hindi :- कुछ प्रयासों और कोशिशों से बहुत…
यह आस्था और अंधविश्वास का मामला है। बहुत से लोग नींबू का उपयोग किसी तांत्रिक कर्म के लिए करते हैं लेकिन नींबू के सात्विक उपयोग भी होते हैं। यहां नींबू के केवल सात्विक प्रयोग की बताए जाएंगे जो कि समाज ।
कुछ प्रयासों और कोशिशों से बहुत बुरे को कम बुरे में और अच्छे को बहुत अच्छे में बदला जा सकता है. यदि आपके सितारे गर्दिश में चल रहे हों तो कुछ खास जतन कर दिनों की प्रतिकूलता को अनुकूलता में बदला जा सकता है.
तीन पके हुए नींबू लेकर एक को नीला एक को काला तथा तीसरे को लाल रंग कि स्याही से रंग दें. अब तीनो नींबुओं पर एक एक साबुत लौंग गाड दे. इसके बाद तीन मोटी चूर के लड्डू लेकर तथा तीन लाल पीले फूल लेकर एक रुमाल में बांध दे अब प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से सात बार उबार कर बहते जल में प्रवाहित कर दे प्रवाहित करते समय आस पास कोई खड़ा ना हो. हमारी या हमारे परिवार के किसी भी सदस्य की ग्रह स्थिति थोड़ी सी भी अनुकूल होगी तो हमें निश्चय ही इन उपायों से भरपूर लाभ मिलेगा.
सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूये, सात मदार (आक) के पुष्प, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तैल का रूई की बत्ती से जलता दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात्रि में किसी चौराहे पर रखें और कहें -“हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूँ कृपा करके मेरा पीछा ना करना.´´ सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें.
आटे का दिया, 1 नीबू, 7 लाल मिर्च, 7 लड्डू,2 बत्ती, 2 लोंग, 2 बड़ी इलायची बङ या केले के पत्ते पर ये सारी चीजें रख दें |रात्रि 12 बजे सुनसान चौराहे पर जाकर पत्ते को रख दें व प्रार्थना करें, जब घर से निकले तब यह प्रार्थना करें – हे दुर्भाग्य, संकट, विपत्ती आप मेरे साथ चलें और पत्ते को रख दें | फिर प्रार्थना करें -मैं विदा हो रहा हूँ | आप मेरे साथ न आयें, चारों रास्ते खुले हैं आप कहीं भी जायें | एक बार करने के बाद एक दो महीने देखें, उपाय लाभकारी है श्रद्धा से करें
दुर्भाग्य कभी-कभी न चाहते हुए भी जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. भाग्य बिल्कुल भी साथ नहीं देता साथ ही दुर्भाग्य निरन्तर पीछा करता रहता है. दुर्भाग्य से बचने के लिए या दुर्भाग्य नाश के लिए यहां हम आपको एक अनुभूत टोटका बता रहे हैं. इसे पूर्ण आस्था के साथ करने से दुर्भाग्य का नाश होकर सौभाग्य में वृद्धि होती है. टोटका सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले इस टोटके को करना है. एक रोटी लें. इस रोटी को अपने ऊपर से 31 बार ऊवार लें. प्रत्येक बार वारते समय इस मन्त्र का उच्चारण भी करें. ऊँ दुभाग्यनाशिनी दुं दुर्गाय नम: बाद में यह रोटी कुत्ते को खिला दें अथवा बहते पानी में बहा दें. यह अद्भुत प्रयोग है. इसके बाद आप देखेंगे कि किस्मत के दरवाजे आपके लिए खुल गए हैं. पूर्ण आस्था से यह टोटका करने पर शीघ्र लाभ होता है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : ASTROLOGY, LEMON, new ke totke, nimbu aur hari mirch ke totke, nimbu ke gharelu upay, nimbu ke totke batao, nimbu ke totke bataye nimbu ke totke video, nimbu se vashikaran in hindi, nimbu se vashikaran totke, TOTKA, अजवाइन के टोटके, टोटके ही टोटके, निम्बू के रस से वशीकरण, निम्बू लौंग के टोटके, नींबू का टोटका, नींबू के छोटे छोटे तांत्रिक उपाय करेंगे तो आप भी हो जाएंगे मालामाल, नींबू के ये टोटके, नींबू लौंग के टोटके, नींबू से वशीकरण करना