गुरूवार को जन्मे व्यक्ति – गुरूवार को जन्मे व्यक्तियों पर बृहस्पति ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है।People Born On Thursday in Hindi :- आप साहसी, श्रमशील, शिक्षा व ज्ञान का अर्जन करने वाले होते है। आप महत्वाकांक्षी, अनुशासन प्रिय तथा किसी भी कार्य का नेतृत्व करने वाले होते है। कठोर अनुशासन के कारण बहुत से…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Fast and Festivals and Good Day and Good Gems and Good Month and The nature and properties of people born on Thursday and unlucky day and अशुभ दिन and गुरूवार को जन्मे लोगो का स्वभाव और गुण and व्रत और त्यौहार and शुभ दिन and शुभ महीना and शुभ रत्न and स्वास्थ्य
गुरूवार को जन्मे व्यक्ति – गुरूवार को जन्मे व्यक्तियों पर बृहस्पति ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है।
स्वास्थ्य- आपको लीवर, शारीरिक कमजोरी, खून की कमी, ह्रदय रोग, मोटापा आदि बीमारी होने की सम्भावना रहेगी।
शुभ दिन- आपके लिये गुरूवार, रविवार और मंगलवार दिन अच्छे रहेंगे।
शुभ महीना- 19 फरवरी से 20 मार्च और 21 नवम्बर 20 दिसम्बर तक समय आपके लिये अनुकूल रहेगा।
अशुभ दिन- जनवरी, जुलाई और अगस्त ये महीने आपके लिये प्रतिकूल रहेंगे।
शुभ रत्न- आपके लिये शुभ रत्न पुखराज या सुनहला, नीलमणि, फिरोजा। यह रत्न आप तर्जनी या मध्यमा अंगुली में चांदी की अंगूठी में दिन गुरूवार के दिन पहन सकते हैं।
व्रत और त्यौहार- आप भगवान विष्णु व गुरू की उपासना कर सकते है। आपके लिये गुरूवार का व्रत रखना अच्छा रहेगा। आप रूद्राक्ष की माला से निम्न मन्त्र की- ऊॅ बृं बृहस्पते नमः की एक माला नित्य जाप करें।