मंगलवार को जन्म लेने वाले व्यक्तियों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। इस वार को जन्मे व्यक्ति झगड़ालू या क्रोधी स्वभाव के होते है तथा सभी बाधाओं को पार करते हुये सदैव आगे बढ़ने में तत्पर रहते है। आप तेजस्वी, पराक्रमी, तथा आप अपार उर्जा से परिपूर्ण होते है। इसी कारण आप बहुत…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Fasting and mantra and Good Day and Good Month and health and The nature of women and व्रत और मन्त्र and शुभ दिन and शुभ महीना and स्त्रियों का स्वभाव and स्वास्थ्य
मंगलवार को जन्म लेने वाले व्यक्तियों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। इस वार को जन्मे व्यक्ति झगड़ालू या क्रोधी स्वभाव के होते है तथा सभी बाधाओं को पार करते हुये सदैव आगे बढ़ने में तत्पर रहते है। आप तेजस्वी, पराक्रमी, तथा आप अपार उर्जा से परिपूर्ण होते है। इसी कारण आप बहुत जल्दी आवेश में आ जाते है जिससे कभी-कभी आपको हानि भी उठानी पड़ सकती है।
आप नयें विचारों का समर्थन करने वाले तथा रूढ़वादिता को नष्ट करने वाले तथा सदा प्रगति के मार्ग पर चलने वाले कहे जाते है। आपको अनुशासन विशेष प्रिय होता है। आपको सभी प्रकार की भौतिक सफलता तो मिलेगी परन्तु लापरवाही करने पर वही सफलता आपके विनाश का कारण भी बन सकती है। आप अपनी प्रशंसा सुनने के बहुत इच्छुक रहते है।
आप अनोखे कार्य दिखाकर विश्व में अपना नाम फैलाना चाहेंगे, पहाड़ व पर्वतों की खोज व मौत के आगोश से निकलना, ठण्डे प्रदेशों में घूमना-फिरना खेज करना तथा खतरनाक इलाकों में जाना आपका स्वभाव है। आपको जीवन में कई बार दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
आपके वैवाहिक जीवन में समय-समय पर विरोधाभास की स्थिति आती रहेगी। पत्नी आपके विचारों से सहमत नहीं रहेगी। आपकी वाणी में ऐसी दृढ़ता है कि आपकी वाणी सुनकर लोग आकर्षित हो जायेंगे। आप राजनीति व प्रशासनिक क्षेत्र में भी अच्छा कार्य कर सकते है।
स्वास्थ्य- मंगलवार को जन्मे व्यक्तियों को निम्न प्रकार के रोग होने की सम्भावना रहती है। जैसे- ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, माइग्रेन, मांसपेशियों से सम्बन्धित परेशानी आदि।
स्त्रियों का स्वभाव- इस वार को जन्मी स्त्रियों का मुख लाल, गोल चेहरा, तथा माथे पर सदा तनाव की रेखायें बनी रहती है। ये पुरूषों की तरह बोलने वाली, साहसी व प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के साथ-साथ चलने वाली होती है। वैवाहिक जीवन में इनका अपने पति पर विशेष प्रभाव रहता है। ये अपनी जुझारू प्रकृति के कारण हर कार्य में सफलता प्राप्त कर लेती है। आप अत्यधिक रूढ़वादिता या आडम्बर में विश्वास नहीं करती है। इन्हे क्रोध भी जल्दी आता है और शान्त भी शीघ्र ही हो जाती है।
शुभ दिन- मंगलवार को जन्मे व्यक्तियों के लिये मंगलवार विशेष शुभ होता है तथा गुरूवार व शुक्रवार भी शुभ होते है।
शुभ महीना- इन जातकों के लिये मार्च, अप्रैल व 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक का समय विशेष लाभप्रद रहता है। इस समय यह कोई भी कार्य प्रारम्भ कर सकते है।
व्रत और मन्त्र- आप मंगलवार का व्रत रखें तथा हनुमान जी की आराधना करें। प्रातःकाल उठकर आप- हूम हरि हं हं हरये नमः हुम हरि। इस मन्त्र की एक माला प्रतिदिन जाप करें।