ध्रुव के वनगमन के पश्चात उनके पुत्र उत्कल को राजसिंहासन पर बैठाया गया, लेकिन वे ज्ञानी एवम विरक्त पुरुष थे, अतः प्रजा ने उन्हें मूढ़ एवं पागल समझकर राजगद्दी से हटा दिया और उनके छोटे भाई भ्रमिपुत्र वत्सर को राजगद्दी पर बैठाया. उन्होंने तथा उनके पुत्रों ने लम्बी अवधि तक शासन किया. उनके ही वंश…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Bhagwat Ki Kathayen and कहानी राजा पृथु की and किंग पृथु and राजा पृथु and राजा पृथु का चरित्र
ध्रुव के वनगमन के पश्चात उनके पुत्र उत्कल को राजसिंहासन पर बैठाया गया, लेकिन वे ज्ञानी एवम विरक्त पुरुष थे, अतः प्रजा ने उन्हें मूढ़ एवं पागल समझकर राजगद्दी से हटा दिया और उनके छोटे भाई भ्रमिपुत्र वत्सर को राजगद्दी पर बैठाया. उन्होंने तथा उनके पुत्रों ने लम्बी अवधि तक शासन किया. उनके ही वंश में एक राजा हुए अंग. उनके यहां वेन नाम का पुत्र हुआ. वेन की निर्दयता से दुखी होकर राजा अंग वन को चले गए. वेन ने राजगद्दी सम्भाल ली. अत्यंत दुष्ट प्रकृति का होने के कारण अंत में ऋषियों ने उसे शाप देकर मार डाला. वेन के कोई सन्तान नहीं थी, अतः उसकी दाहिनी भुजा का मंथन किया गया. तब राजा पृथु का जन्म हुआ.
ध्रुव के वंश में वेन जैसा क्रूर जीव क्यों पैदा हुआ ? इसके पीछे क्या रहस्य है ? यह जानने की इच्छा बड़ी स्वभाविक है. अंग राजा ने अपनी प्रजा को सुखी रखा था. एक बार उन्होंने अश्वमेघ यज्ञ किया था. उस समय देवताओं ने अपना भाग ग्रहण नहीं किया, क्योंकि अंग राजा के कोई सन्तान नहीं थी. मुनियों की कथानुसार-अंग राजा ने उस यज्ञ को अधूरा छोड़कर पुत्र प्राप्ति के लिए दूसरा यज्ञ किया. आहुति देते समय यज्ञ में से एक दिव्य पुरुष प्रकट हुआ. उसने राजा को खीर से भरा एक पात्र दिया. राजा ने खीर का पात्र लेकर सुंघा, फिर अपनी पत्नी को दे दिया. पत्नी ने उस खीर को ग्रहण किया.
समय आने पर उसके गर्भ से एक पुत्र हुआ, किन्तु माता अधर्मी वंश की पुत्री थी, इसी कारण वह सन्तान अधर्मी हुई. इसी अंग राजा का पुत्र वेन था.
वेन के वंश से राजा पृथु की हस्तरेखाओं तथा पांव में कमल चिन्ह था. हाथ में चक्र का चिन्ह था. वे भगवान विष्णु के ही अंश थे. ब्राह्मणों ने राजा पृथु का राज्याभिषेक करके सम्राट बना दिया. उस समय पृथ्वी अन्नहीन थी. प्रजा भूखी मर रही. प्रजा का करुण क्रंदन सुनकर राजा पृथु अति दुखी हुए. जब उन्हें मालूम हुआ कि पृथ्वी माता ने अन्न, औषधि आदि को अपने उदर में छिपा लिया है तो वे धनुष-बाण लेकर पृथ्वी को मारने दौड़ पड़े. पृथ्वी ने जब देखा कि अब उसकी रक्षा कोई नहीं कर सकता तो वह राजा पृथु की शरण में आई. जीवनदान की याचना करती हुई वह बोली-मुझे मारकर अपनी प्रजा को सिर्फ जल पर ही कैसे जीवित रख पाओगे ?
पृथु ने कहा- स्त्री पर हाथ उठाना अवश्य ही अनुचित है, लेकिन जो पालनकर्ता अन्य प्राणियों के साथ निर्दयता का व्यवहार करता है उसे दंड अवश्य ही देना चाहिए.
पृथ्वी ने राजा को नमस्कार करके कहा- मेरा दोहन करके आप सब कुछ प्राप्त करे. आपको मेरे योग्य बछड़ा और दोहन-पात्र का प्रबन्ध करना पड़ेगा. मेरी सम्पूर्ण सम्पदा को दुराचारी चोर लूट रहे थे, अतः मैने वह सामग्री अपने गर्भ में सुरक्षित रखी है. मुझे आप समतल बना दीजिये.
राजा पृथु सन्तुष्ट हुए. उन्होंने मनु को बछड़ा बनाया एवं स्वयं अपने हाथो से पृथ्वी का दोहन करके अपार धन-धान्य प्राप्त किया. फिर देवताओं तथा महर्षियों को भी पृथ्वी के योग्य बछड़ा बनाकर विभिन्न वनस्पति, अमृत, सुवर्ण आदि इच्छित वस्तुएं प्राप्त की. उन्होंने पृथ्वी को अपनी कन्या के रूप में स्वीकार किया. पृथ्वी को समतल बनाकर पृथु ने स्वयं पिता की भांति प्रजाजनों के कल्याण एवं पालन-पोषण का कर्तव्य पूरा किया.
राजा पृथु ने सौ अश्वमेघ यज्ञ किए. स्वयं भगवान विष्णु उन यज्ञों में आए, साथ ही सब देवता भी आए. पृथु के इस उत्कर्ष को देखकर इंद्र को ईर्ष्या हुई. उनको सन्देह हुआ कि कही राजा पृथु इंद्रपुरी न प्राप्त कर ले. उन्होंने सौवे यज्ञ का घोडा चुरा लिया. जब इंद्र घोडा लेकर आकाश मार्ग से भाग रहे थे तो अत्रि ऋषि ने उन्हें देख लिया. उन्होंने राजा को बताया और इंद्र को पकड़ने के लिए कहा. राजा ने अपने पुत्र को आदेश दिया. पृथु कुमार ने भागते हुए इंद्र का पीछा किया. इंद्र ने वेश बदल रखा था. पृथु के पुत्र ने जब देखा कि भागने वाला जटाजूट एवं भस्म लगाए हुए है तो उसे धार्मिक व्यक्ति समझकर बाण चलाना उपयुक्त न समझा. वह लौट आया, तब अत्रि मुनि ने उसे पुनः पकड़ने के लिए भेजा. फिर से पीछा करते पृथु कुमार को देखकर इंद्र घोड़े को वही छोड़कर अंतर्धान हो गए.
पृथु कुमार अश्व को लेकर यज्ञशाला में आए. सभी ने उनके पराक्रम की स्तुति की. अश्व को पशुशाला में बांध दिया गया. इंद्र ने छिपकर पुनः अश्व को चुरा लिया. अत्रि ऋषि ने यह देखा तो पृथु कुमार को बताया. पृथु कुमार ने इंद्र को बाण का लक्ष्य बनाया तो इंद्र ने अश्व को छोड़ दिया और भाग गए. इंद्र के इस षड्यन्त्र का पता पृथु को चला तो उन्हें बहुत क्रोध आया. ऋषियों ने राजा को शांत किया और कहा-“आप व्रती है, यज्ञपशु के अतिरिक्त आप किसी का भी वध नहीं कर सकते. लेकिन हम मन्त्र द्वारा इंद्र को ही हवनकुंड में भस्म किए देते है.
यह कहकर ऋत्विजों ने मन्त्र से इंद्र का आह्वान किया. वे आहुति डालना ही चाहते थे कि वहां ब्रह्मा प्रकट हुए. उन्होंने सबको रोक दिया. उन्होंने पृथु से कहा- तुम और इंद्र दोनों ही परमात्मा के अंश हो. तुम तो मोक्ष के अभिलाषी हो. इन यज्ञों की क्या आवश्यकता है ? तुम्हारा यह सौवा यज्ञ सम्पूर्ण नहीं हुआ है, चिंता मत करो. यज्ञ को रोक दो. इंद्र के पाखण्ड से जो अधर्म उत्पन्न हो रहा है, उसका नाश करो.
भगवान विष्णु स्वयं इंद्र को साथ लेकर पृथु की यज्ञशाला में प्रकट हुए. उन्होंने पृथु से कहा- मैं तुम पर प्रसन्न हूं. यज्ञ में विघ्न डालने वाले इंद्र को तुम क्षमा कर दो. राजा का धर्म प्रजा की रक्षा करना है. तुम तत्वज्ञानी हो. भगवत प्रेमी शत्रु को भी समभाव से देखते हो. तुम मेरे परमभक्त हो. तुम्हारी जो इच्छा हो, वह मांग लो. राजा पृथु भगवान विष्णु के वचनों से प्रसन्न थे. इंद्र लज्जित होकर राजा पृथु के चरणों में गिर पड़े. पृथु ने उन्हें उठाकर गले से लगा लिया.
राजा पृथु ने भगवान विष्णु से कहा- भगवन ! सांसारिक भोगो का वरदान मुझे नहीं चाहिए. यदि आप देना ही चाहते है तो मुझे सहस्त्र कान दीजिये, जिससे आपका कीर्तन, कथा एवं गुणगान हजारों कानों से श्रवण करता रहूं. इसके अतिरिक्त मुझे कुछ नहीं चाहिए.
भगवान् विष्णु ने कहा- राजन ! तुम्हारी अविचल भक्ति से मैं अभिभूत हूं. तुम धर्म से प्रजा का पालन करो. यह कहकर भगवान विष्णु अन्तर्धान हो गए.
राजा पृथु की अवस्था जब ढलने लगी तो उन्होंने अपने पुत्र को राज्य का भार सौंपकर पत्नी अर्चि के साथ वानप्रस्थ आश्रम में प्रवेश किया. वे भगवान विष्णु की कठोर तपस्या करने लगे. अंत में तप के प्रभाव से भगवान में चित्त स्थिर करके उन्होंने देह त्याग कर दिया. उनकी पतिव्रता पत्नी महारानी अर्चि पति के साथ ही अग्नि में भस्म हो गई. दोनों परम-धाम प्राप्त हुआ.