Rashi anusar Maa Durga pujan : नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। वैसे तो माता के किसी भी रूप की पूजा सदैव शुभ फलदायी होती है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में राशियों के अनुसार किसी विशेष माता स्वरुप की पूजा का प्रावधान है। ज्योतिष शास्त्र के…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Maa Durga pujan and कन्या and कर्क and कुंभ राशि and तुला राशि and नवरात्रि and मकर राशि and मीन राशि and मेष and वृश्चिक राशि and वृषभ and वृषभ राशि and सिंह and सिंह राशि
Rashi anusar Maa Durga pujan : नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। वैसे तो माता के किसी भी रूप की पूजा सदैव शुभ फलदायी होती है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में राशियों के अनुसार किसी विशेष माता स्वरुप की पूजा का प्रावधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि इंसान अपनी राशि अनुसार देवी के किसी विशेष स्वरुप की पूजा करे तो उसे शीघ्र ही शुभ फल प्राप्त होता है। यहाँ हम आपको बताएँगे की राशि अनुसार किस देवी स्वरुप की और कैसे पूजा करनी चाहिए।