पाकशास्त्र में नमक को स्वाद माना गया है, कोई भी नमकीन व्यंजन कितना भी स्वादिष्ट बना हो लेकिन बिना नमक या फीके नमक के साथ वह स्वादहीन है। इसी प्रकार ज्योतिष अनुसार नमक को कर्ज की वस्तु माना गया है। किसी का नमक खाने का अर्थ है उसका कर्जदार हो जाना।Salt Totke For Money And…
पाकशास्त्र में नमक को स्वाद माना गया है, कोई भी नमकीन व्यंजन कितना भी स्वादिष्ट बना हो लेकिन बिना नमक या फीके नमक के साथ वह स्वादहीन है। इसी प्रकार ज्योतिष अनुसार नमक को कर्ज की वस्तु माना गया है। किसी का नमक खाने का अर्थ है उसका कर्जदार हो जाना।
आपने सुना होगा नमक का कर्ज अदा करना। इसलिए जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए ज्योतिष के कई प्रयोगों में नमक का उल्लेख मिलता है। नमक का एक आसान प्रयोग जो यहां बताया जा रहा है उसका परिणाम हमेशा सकारात्मक मिलता है और यह इतना आसान है कि आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं होती।
आपको इसके लिए कुछ भी विशेष नहीं करना है। रोजाना आपके घर में रोटियां जरूर बनती होंगी। आपने सुना होगा कि पहली रोटी गाय को देनी चाहिए। बस वही पहली रोटी ले लें और इसपर थोड़ा नमक रख लें। अब इस नमक समेत रोटी को किसी भी कपिला गाय (सफेद गाय) को खिला दें (कपिला गाय ना मिले, तो किसी भी गाय को खिला सकते हैं)।
हर दिन ये काम करें, कुछ ही दिनों में आपके जीवन की परेशानियां दूर होने लगेंगी और धन आने लगेगा।
यह एक ऐसा उपाय है जिससे आपकी हर प्रकार की समस्या खुद ही दूर हो जाती है। चाहे वह आपके पारिवारिक कलह या बड़े विवाद की बात हो या धन की कमी की बात, चाहे वह बच्चों की पढ़ाई की बात हो या कॅरियर में उन्हें सफलता मिलने की बात, यह प्रयोग सबके लिए शुभ फलदायी है। इस तरह आपके घर आया धन संचित होगा और आपको कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके पीछे ज्योतिष का यह मानना है कि. क्योंकि नमक किसी को भी कर्जदार बनाता है, व्यक्ति हर प्रकार से इसे चुकाने का प्रयत्न करता है। गाय भी इससे अलग नहीं है। गाय क्योंकि माता समान होती है, यह ना सिर्फ आपके नमक का कर्ज चुकाने के लिए हर प्रकार से अच्छे फल देती है, बल्कि यह इस तरह आपके लिए ज्यादा स्नेह रखने लगती है और आपको परेशानियों से मुक्त करती है।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : गाय, ज्योतिष, नमक