ईसा मसीह सच यह झूठ. इस धरती पर दो तरह के लोग रहते है, एक वो जो भगवान के अस्तित्व को मानते है जो आस्तिक कहलाए जाते है और दुसरे वह जो ईश्वर के अस्तित्व को ही नकारते है जिन्हें नास्तिक कहते है. हजारो साल से दोनों ही अपने अपने तर्क देते आये है.Science Negate…
ईसा मसीह सच यह झूठ. इस धरती पर दो तरह के लोग रहते है, एक वो जो भगवान के अस्तित्व को मानते है जो आस्तिक कहलाए जाते है और दुसरे वह जो ईश्वर के अस्तित्व को ही नकारते है जिन्हें नास्तिक कहते है. हजारो साल से दोनों ही अपने अपने तर्क देते आये है.
इस धरती पर दो तरह के लोग रहते है, एक वो जो भगवान के अस्तित्व को मानते है जो आस्तिक कहलाए जाते है और दुसरे वह जो ईश्वर के अस्तित्व को ही नकारते है जिन्हें नास्तिक कहते है हजारो साल से दोनों ही अपने अपने तर्क देते आये है.
अब ईश्वर के अस्तित्व पर विश्वास ना करने वाले प्रसिद्ध नास्तिक लेखक डेविड फिट्जगेराल्ड का कहना है कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है जिसके आधार पर यह कहा जाए कि ईसा मसीह का धरती पर जन्म हुआ था।
अपनी इन बातो के लिए वह तर्क देते है, फिट्जगेराल्ड की स्थापनाएं पूर्व में मार्क, मैथ्यू और ल्यूक की स्थापनाओं से अंतर रखती हैं। इन सभी लेखकों ने जीसस के होने का सबूत पेश किया था लेकिन इनसे असहमति दिखाते हुए डेविड का कहना है कि ये सभी सिद्धांत जीसस के कथित समय के बहुत बाद में लिखे गए हैं.
उनके द्वारा किए गए शोध में यह बात पुख्ता हुई है कि जिस काल को जीसस के जन्म से जोड़ा जाता है, उस काल से जुड़े दस्तावेजों से कहीं भी ईसा मसीह का जुड़ाव प्रदर्शित नहीं होता. जबकि यहूदी धर्म के अन्य धर्म प्रचारक और संस्थापकों का जिक्र फिर भी मिल जाता है.
जीसस क्राइस्ट कोई वास्तविक इंसान नहीं थे, बल्कि बहुत सी कहानियों, व्यक्तित्वों और घटनाओं को एक-दूसरे से जोड़कर जीसस के जन्म की कहानी गढ़ी गई है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Story of Jesus Christ, ईसा मसीह, ईसा मसीह का जीवन परिचय, ईसा मसीह की कहानी, ईसा मसीह की मृत्यु, जीसस का जन्म, जीसस के जन्म की कहानी, प्रभु यीशु की कहानी, यीशु का जन्म, यीशु की कहानी, यीशु मसीह की कहानी हिंदी में