शनि की साढ़ेसाती तुला, वृश्चिक और धनु राशि पर है । और शनि की ढय्या मेष और सिंह राशि पर चल रही है । यदि शनि की विशेष पूजा की गयी तो साढ़ेसाती और ढय्या के अशुभ प्रभावों बचा जा सकता है । हम बता रहे है वह ६ काम यदि आप करते हो तो…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Bathe in the morning and To please Hanumanji and शनिदेव को नीले फुल चढ़ाए and शनिवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाये and सुबह स्नान करे and हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए
शनि की साढ़ेसाती तुला, वृश्चिक और धनु राशि पर है । और शनि की ढय्या मेष और सिंह राशि पर चल रही है । यदि शनि की विशेष पूजा की गयी तो साढ़ेसाती और ढय्या के अशुभ प्रभावों बचा जा सकता है । हम बता रहे है वह ६ काम यदि आप करते हो तो विशेष रूप से आपको लाभ होगा । ऐसा करने से आपके घर धन की कमी नही रहेगी और अशांति भी दूर हो जाएगी !
तो आईये देखते है कोंसे है वह ६ काम जो दिलायंगे आपको साढ़ेसाती से मुक्ति और करेंगे शनि को प्रसन्न
१- इन ५ चीजो का करे दान
अपने सामर्थ्य के अनुसार काले तिल, काला कपड़ा, कम्बल, लोहे के बर्तन, उड़द की दाल का दान करना चाहिए। इस उपाय से शनि से शुभ फल मिलने लगते है।
२- शनिवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाये
इसके लिए ताम्बे के लौटे का उपयोग करे। लोटे में जल के साथ ही काले तिल भी डाले। इसके बाद यह जल शिवलिंग पर चढ़ाये। इस उपाय से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है और शिवजी की कृपा से धन की कमी दूर होती है।
३- सुबह स्नान करे
सुबह स्नान के बाद पीपल को जल चढ़ाये और सात परिक्रमा करे। सूर्यास्त के समय किसी एसे पीपल के पास दीपक जलाये जो सुनसान स्थान पर हो या किसी मंदिर में पीपल के पास भी दीपक जला सकते है।
४- शनिवार सुबह स्नान के बाद
शनिवार सुबह स्नान के बाद एक कटोरी में तेल ले और उसमे अपना चेहरा देखे, फिर तेल का दान किसी जरुरत मंद व्यक्ति को करे। इस उपाय से शनि प्रसन्न होते है और भाग्य की बाधाये दूर हो जाती है।
५- शनिदेव को नीले फुल चढ़ाए
पूजा करे। शनि मंत्र ॐ शं शानैश्वराय नम : का जप रुद्राक्ष की माला से कम से कम १०८ बार करे। ऐसा हर शनिवार को करने से साढ़ेसाती और ढय्या में भी लाभ मिलता है।
६- हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए
बंदरो को गुड और चने खिलाना चाहिए। हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करे। हनुमानजी की पूजा करने वालो को शनि के दोषों का सामना नही करना पड़ता है।