जीवन के एक मोड़ पर आकर हम सभी के साथ ऐसा होता है कि कोई काम नहीं बनता। जिस काम को हाथ लगाओ वह रुक जाता है या फिर उसमें सफलता हासिल नहीं होती। कोई नया व्यापार चलाएं या नौकरी बदलें, दोनों में असफलता ही हाथ लगती है। ऐसा लगता है मानो भाग्य ने साथ…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : bhagya badalne ke upay and bhagya chamkane ke totke and Bhagya Chamkane Ke Upay and bhagya uday ke totke and bhagya uday ke upay in hindi and bhagya vridhi ke upay and kismat chamkane ka mantra and kismat chamkane ke upay hindi me and kismat chamkane wala mantra upay and kismat tez karne ke upay and luck chamkane ke upay and shaniwar ko pati ka vashikaran and किस्मत चमकाने के उपाय and तुलसी के बीज के टोटके and दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय and पुष्प and भाग्य उपाय and भाग्य चमकाएं and भाग्य चमकाने के उपाय and भाग्य चमकाने के सुगम उपाय and भाग्य जगाने का मन्त्र and भाग्य जगाने के उपाय and भाग्य बदलने के उपाय and भाग्य मंत्र and सिंदूर
जीवन के एक मोड़ पर आकर हम सभी के साथ ऐसा होता है कि कोई काम नहीं बनता। जिस काम को हाथ लगाओ वह रुक जाता है या फिर उसमें सफलता हासिल नहीं होती। कोई नया व्यापार चलाएं या नौकरी बदलें, दोनों में असफलता ही हाथ लगती है। ऐसा लगता है मानो भाग्य ने साथ छोड़ दिया हो।
केवल कामपेशा लोग ही नहीं, विद्यार्थी और घरेलू लोगों को भी अपने भाग्य के कमजोर होने का एहसास कभी ना कभी होता जरूर है। ऐसे में कुछ लोग तो धैर्य बनाए रखते हैं और इंतजार करते हैं बुरा वक्त गुजरने का।
लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कुछ भी करके इस अभाग्य से संघर्ष करना है और इसे दूर करने का हर संभव प्रयत्न करना है। अगर आप उन लोगों में से हैं तो चलिए आपको शास्त्रों द्वारा प्रदान किए गए एक टोटके से परिचित कराते हैं जो बेहद सरल है किंतु इसका प्रभाव लाजवाब है।
शास्त्रीय मत के अनुसार इस उपाय को करने के कुछ ही दिनों में जीवन की नकारात्मकता दूर हो जाती है और भाग्य वापस प्रबल होने लगता है।
उपाय के अनुसार सरसों के तेल में सिक्के, गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूए, सात मदार (आक) के पुष्प, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तैल का रूई की बत्ती से जलता दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात्रि में किसी चौराहे के कोने पर रखें, बीच में नहीं और कहें – हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं, कृपया मेरा पीछा ना करना। ऐसा कहते हुए सामान को वहां रख दें और सीधा घर की ओर निकल जाएं, गलती से भी पीछे मुड़कर न देखें।