भूत-प्रेतों की कहानियों से अक्सर कई लोग खौफ खा जाते हैं तो कई लोग इसे अफवाह बताकर खारिज कर देते हैं। हालांकि कुछ लोगों का तर्क रहता है कि जैसे दिन है तो रात भी है।Signs That Show The Spirits Trying To Make Contact With You in Hindi :- काला है तो सफेद भी है,…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : aatma hone ke sanket and bhoot kaise aate hai and bhoot pret aatma in hindi and bhoot pret ke lakshan and bhoot pret se bachne ke upay and chudel ko kaise bulaye and ghar me bhoot hone ke lakshan and ghar me bhoot hone ke sanket and Ghost and Ghost phantom and Phantom and आत्मा and क्यों लोग भूत प्रेत की चपेट में आ जाते हैं and भूत दुनिया में हैं या मन में and भूत-प्रेत
भूत-प्रेतों की कहानियों से अक्सर कई लोग खौफ खा जाते हैं तो कई लोग इसे अफवाह बताकर खारिज कर देते हैं। हालांकि कुछ लोगों का तर्क रहता है कि जैसे दिन है तो रात भी है।
काला है तो सफेद भी है, उसी प्रकार यदि दुनिया में ईश्वर है तो भूत प्रेत भी अवश्य होंगे। लेकिन अक्सर ये भी सवाल उठते हैं कि आखिर भूत-प्रेत या आत्माएं हैं तो फिर दिखाई क्यों नहीं देती है।
दरअसल जिस प्रकार हम ईश्वर को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देख पाते हैं, उसी प्रकार भूत-प्रेत या आत्मा को भी नहीं देख पाते हैं। इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। आईये जानते हैं, कुछ ऐसे सिग्नल के बारे में, जो ये दर्शाते हैं कि आसपास ही कोई आत्मा है।
– आध्यात्मिक गुरुओं और मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आत्माओं का इलेक्ट्रिसिटी पर नियंत्रण होता है। जब कभी ऐसा लगे कि आपका नया बल्ब अजीबोगरीब तरीके से जलने व बुझने लगता है, तो यह किसी आत्मा की मौजूदगी का प्रमाण हो सकता है।
– जब कोई घड़ी निश्चित समय पर ही बार-बार रूकने लग जाए तो इसका ये मतलब हो सकता है कि इन्सान की आत्मा उस समय पर कुछ कहना चाहती है।
– अगर आपको ऐसी आवाज बार-बार सुनाई दे, जब आपको लगे कि कोई आपका नाम पुकार रहा है तो समझ जाए कि आपको कोई इन्सान, जो अब इस दुनिया में नहीं है, आपको पुकार रहा है। ऐसी आवाजें अकसर अच्छी आत्माएं देती हैं।
– अगर आपके कमरे में अचानक बेवजह ठंड बढ़ जाए और आपके शरीर का तापमान गिरने लगे तो समझ जाए कि आपके अलावा वहां और भी कोई है।
– अगर आपको कहीं घूमते हुए सुनसान जगह पर अचानक सेंट की खुशबू आने लगे, तो यह आत्माओं की मौजूदगी का संकेत है।
– कुछ लोगों को उनके मरे हुए रिश्तेदार या नज़दीकी दोस्तों के चेहरे दिखाई देते रहते हैं। इसका मतलब है कि वो संपर्क स्थापित करना चाहते हैं।
– कई बार हमें ऐसा अहसास होता है कि कोई छू रहा है, दरअसल ये किसी करीबी के पास होने का अहसास होता है, जो अब दुनिया में नहीं है।