सिमसा माता मंदिर जहां विज्ञान भी है हैरान, क्योंकि इसके फर्श पर सोने से मिलती है संतान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लड़-भड़ोल तहसील के सिमस नामक खूबसूरत स्थान पर स्थित माता सिमसा मंदिर दूर दूर तक प्रसिद्ध है. Simsa Mata Mandir Science in Hindi :- यह मंदिर बैजनाथ से 25 किलोमीटर तथा जोगिन्दर नगर…
सिमसा माता मंदिर जहां विज्ञान भी है हैरान, क्योंकि इसके फर्श पर सोने से मिलती है संतान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लड़-भड़ोल तहसील के सिमस नामक खूबसूरत स्थान पर स्थित माता सिमसा मंदिर दूर दूर तक प्रसिद्ध है.
यह मंदिर बैजनाथ से 25 किलोमीटर तथा जोगिन्दर नगर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। भारत-वर्ष में अनेकोंनेक मंदिर हैं और उनकी स्थापना की अपनी-अपनी गाथा है.
देवी सिमसा की स्थापना के पीछे ऐसी ही लोक मान्यता और विश्वास है जो इस मंदिर को एक अलग पहचान और महत्व दिलाता है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Himachal Pradesh, mandir, Simsa Mata Temple, spritual, सिमसा माता, सिमसा माता मंदिर, सिम्स माता मंदिर simas, हिमाचल प्रदेश