होली का त्यौहार रंगों से भरा हुआ होता है, जिसे पूरा देश उत्साह के साथ मनाता है, हर जगह रंगों की धूम और तरह तरह के पकवानों की सुगंध चारो तरफ होती है, इस प्यार से भरे त्यौहार को देखते खेलते समय आपको ध्यान रखना चाहिए की आप, सुरक्षित और प्यार से खेलें, क्योंकि कई…
होली का त्यौहार रंगों से भरा हुआ होता है, जिसे पूरा देश उत्साह के साथ मनाता है, हर जगह रंगों की धूम और तरह तरह के पकवानों की सुगंध चारो तरफ होती है, इस प्यार से भरे त्यौहार को देखते खेलते समय आपको ध्यान रखना चाहिए की आप, सुरक्षित और प्यार से खेलें, क्योंकि कई बार यदि ध्यान न रखा जाएँ तो इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है, तो आइये जानते है की आपको सुरक्षित होली खेलने के लिए किन टिप्स का ध्यान रखना चाहिए।
भारत देश में बहुत से त्यौहार मनाएं जाते है, जिसमे दीवाली, होली, तीज आदि शामिल है हर एक त्यौहार का अपना एक अलग महत्व है, होली का त्यौहार साल में एक बार आता है, जिस हर कोई पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाते है, और ये त्यौहार भारत के साथ बाहर भी मनाया जाता है, इस दिन हर जगह रंगों की धूम होती है, सभी प्यार से एक दूसरे को रंग लग्गते है, कई जगह तो लठ मार होली तो कई फूलो की होली खेली जाती है, इसके साथ इस दिन खान पान के लिए भी लोग बहुत सी चीजे बनाते है, जैसे की मालपुआ, गुजियां, पीने के लिए तरह तरह के शरबत आदि, और सब एक साथ बैठ कर एन्जॉय भी करते है।
परंतु जहाँ इस त्यौहार को लोग उत्साह से मनाते है, वही उन्हें ध्यान भी रखना चाहिए की आप इसे सुरक्षित तरीके से खेलें, क्योंकि कई बार मस्ती में ही लोग त्यौहार के मजे को किरकिरा कर देते है, और साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखा चाहिए की आप होली खेलते समय ऐसी कोई भी गलती न करें, जिसके कारण आपको इसका कोई खामियाज़ा भुगतना न पड़ें, तो आइये जानते है की की सुरक्षित होली खेलते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
होली को केवल रंगों से ही खेलने में आनंद नहीं आता है, बल्कि आप प्राकृतिक तरीके से होली खेल कर भी इसका आनंद उठा सकते है, फूलों के साथ होली खेलने से होली का मज़ा भी दुगुना हो जाता है, और इसके कारण न तो आपकी त्वचा को नुकसान होता है, और न ही इसके कारण आपको किसी तरह का शारीरिक नुकसान होता है, इसीलिए आपको जितना हो सकें प्राकृतिक तरह की होली खेलनी चाहिए।
आज कल रंगों में केमिकल का इस्तेमाल होता है, जिसके कारण आपकी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है, कई बार इसके कारण स्किन पर रैशेस भी हो जाते है, और दाने भी निकलने लगते है, जिसके कारण खुजली व् जलन की समस्या हो जाती है, इसीलिए आपको ध्यान रखना चाहिए, की आप जिन रंगों का इस्तेमाल कर रहे है, न तो उनमे ज्यादा केमिकल हो, कई बार लोग होली का आनद उठाने के लिए शरीर पर चेहरे पर लगाने के लिए ज्यादा केमिकल का प्रयोग करने लगते है, जिसके कारण स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है, तो सुरक्षित होली खेलने के लिए इस बात का ख्याल रखें।
आज कल रंगों में केमिकल के साथ मिट्टी, पत्थर के छोटे छोटे टुकड़े, कांच के टुकड़े भी मिला दिए जाते है, और यदि आप उस रंग को चेहरे पर लगाते है, तो इसके कारण आपके चेहरे को नुकसान हो सकता है, व् गंभीर चोट भी लग सकती है, इसीलिए यदि आप एक दम से रंग का इस्तेमाल चेहरे पर करते है, तो इस साल अपनी इस आदत को बदलें, और सुरक्षित होली खेलें और चेहरे पर सूखे रंगों का खासकर एक दम से ज्यादा रगड़कर इस्तेमाल न करें।
आँखों का ध्यान भी आपको रंगों को खेलते समय रखना चाहिए, क्योंकि कई बार जब आप अचानक से रंगों का इस्तेमाल चेहरे के लिए करते है, तो रंग आँखों में भी जा सकता है, जिसके कारण आपकी आँखों में दर्द भी हो सकता है, इन्फेक्शन हो सकते है, या आँखों को चोट भी पहुच सकती है, तो आपको ध्यान रखना चाहिए की आप रंगों का इस्तेमाल करते समय ज्यादा हड़बड़ी न करें, और एक दम से आँखों पर न लगाएं।
होली को यदि सुरक्षित तरीके से न खेला जाएँ तो इसके कारण आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है, रंगों में केमिकल की मिलावट होने के कारण आपकी त्वचा रूखी सुखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए की आपकी त्वचा को होली के रंगों से कोई नुकसान न हो, इसके लिए आपको अपने सारे शरीर पर तेल लगा लेना चाहिए, और उसके बाद होली खेलनी चाहिए, और केवल शरीर पर ही नहीं आपको अपने बालों में भी अच्छे से तेल लगाना चाहिए, इसके कारण आपकी त्वचा सेफ रहती है।
छोटे बच्चों का होली खेलते समय खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि उन्हें सिर्फ खेलने से मतलब होता है, और कई बार बच्चे खेलते समय एक दूसरे पर रंग डालते समय ध्यान नहीं रखते है, केमिकल वाले रंगों के बारे में उन्हें ज्यादा पता नहीं होता है, और कई बार बच्चो के मुह में आँखों आदि में रंग भी चले जाते है, इससे बचने के लिए आपको ध्यान रखना चाहिए की जब बच्चे होली खेल रहे हो तो उनके पास कोई न कोई बड़ा जरूर हो, और साथ ही बच्चे के शरीर और बालों पर भी नारियल के तेल से मसाज करनी चाहिए।
होली खेलते समय यदि आप ज्यादा पानी का सेवन करते है तो इसके कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है, इसके अलावा आपको धुंधलापन लगने लगे, या आपको रंग लगाने के बाद सांस लेने में परेशानी का अनुभव हो तो ध्यान रखना चाहिए, और बिना लापवाही किये आपको तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर को दिखाना चाहिए, ताकि कोई बड़ी समस्या न खड़ी हो।
तो ये कुछ टिप्स है जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छी और सुरक्षित होली खेल सकते है, होली के पर्व की खुशियों को और भी अच्छे से मनाने के लिए आपको होली का पर्व मनाते समय सभी को प्यार से संबोधित करना चाहिए, और रंग खेलने के लिए किसी से भी जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए और पकवानों का भी भरपूर आनंद उठाना चाहिए। have a “happy and safe Holi”
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : festivals, holi, ऐसे खेलें सुरक्षित होली, ऐसे मनाएं सेफ होली, सुरक्षित होली, सुरक्षित होली खेलने के लिए टिप्स, सेफ होली खेलने के लिए अपनाएं ये टिप्स, होली, होली टिप्स