इस बार दशहरे के अवसर पर न केवल रावण का पुतला जलाया जाएगा बल्कि आज के दौर में रावण का प्रतीक बने आतंकियों का पुतला भी जलाया जाएगा।Terrorist Effegies To Burn In Place Of Rawan News in Hindi :- राजौरी गार्डन के गांव तितारपुर की रावण मंडी में इस बार खास किस्म के पुतले बन…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : तितारपुर की रावण मंडी and दशहरा and राजौरी गार्डन and राजौरी गार्डन के गांव तितारपुर and रावण and रावण का इतिहास and रावण का गांव and रावण का गोत्र क्या था and रावण का जन्म स्थान and रावण का जन्म स्थान कहाँ है and रावण किस जाति का था and रावण की कहानी and रावण की जाति क्या थी and रावण के माता पिता का नाम and रावण मंडी
इस बार दशहरे के अवसर पर न केवल रावण का पुतला जलाया जाएगा बल्कि आज के दौर में रावण का प्रतीक बने आतंकियों का पुतला भी जलाया जाएगा।
राजौरी गार्डन के गांव तितारपुर की रावण मंडी में इस बार खास किस्म के पुतले बन रहे हैं। दशहरा पर जलाने के लिए आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले बनाए गए हैं।
आतंकवादियों के बने पुतले के बारे में पुतला निर्माता रोहित और विजेंद्र ने बताया कि इस बार जो पुतले दशहरे पर फूंकने के लिए बने हैं उन पुतलों पर आतंकवादियों की पहचान भी अंकित की गयी है। पुतले में कुछ आतंकवादियों के नाम भी लगाए हैं।
वहीं आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के भी पुतले तैयार किए गए हैं। रावण के साथ ही इन पुतलों की भी काफी मांग है। कुछ लोगों ने और पुतले बनाने के ऑर्डर भी दिए हैं।