भारतीय समाज में ऐसी कई परंपराएं हैं जिनके माध्यम से पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और प्यार बढ़ता है। इन्हीं में एक करवा चौथ भी है। माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से जहां पति-पत्नी का रिश्ता आजीवन प्रेम से भरा रहता है वहीं पति की उम्र भी लंबी होती है। इस…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : fast and happiness and husband and Husband-wife and karwa chaut breaking news and karwa chaut fast and karwa chaut virat and karwa chout and karwa-chauth and vrat and करवा चौथ and करवाचौथ and प्रेम and भारतीय समाज and विश्वास and व्रत
भारतीय समाज में ऐसी कई परंपराएं हैं जिनके माध्यम से पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और प्यार बढ़ता है। इन्हीं में एक करवा चौथ भी है। माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से जहां पति-पत्नी का रिश्ता आजीवन प्रेम से भरा रहता है वहीं पति की उम्र भी लंबी होती है। इस दिन महिलाओं को 4 काम जरूर करने चाहिए जिनके बिना उन्हें करवा चौथ के व्रत का फल नहीं मिलता। जानिए क्या हैं ये 4 कामः
करवा चौथ में जितना महत्व पूजा और व्रत का होता है, उतना ही करवा चौथ की कथा का भी है। कथा में भगवान गणेशजी के वरदान की कहानी है जिसे सुनने से भाग्य जागता है। इसलिए इस कथा को ध्यान से सुनना चाहिए।सनातन धर्म में लाल रंग का विशेष महत्व है।
इसे प्रेम, काम तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। इसी कारण में हिंदू विवाहों में दुल्हनें लाल रंग का जोड़ा पहनती है। करवा चौथ पर भी सुहागिनों को लाल रंग का जोड़ा पहनना चाहिए। यदि किसी कारण से यह संभव न हो सके तो लाल रंग की साड़ी ही पहनें यह भी उतना ही शुभ माना जाता है।सरगी करवा चौथ के व्रत की एक अति महत्वपूर्ण रस्म है। इसमें व्रत शुरू होने के पहले सास अपनी बहू को कुछ मिठाईयां, कपड़े और श्रृंगार का सामन देती है। महिलाएं इस सरगी में आई मिठाई को खाकर ही व्रत की शुरूआत करती है। फिर दिनभर श्रद्धा भाव के साथ उपवास कर शाम को चांद दिखाई देने पर उपवास खोलती हैं।सरगी की तरह बाया भी करवा चौथ से जुड़ी रस्म है। इसमें मां अपनी बेटी के घर चौथ वाले दिन पूजा शुरू होने के मिठाईयां, उपहार तथा ड्राई फ्रूट्स भेजती है। इसे बाया कहा जाता है।