गणेश का कृपा पाने के लिए गणेश की पूजा को सफल बनाने के लिए सब लोग गणेश पूजा की तैयारी में लगे हुए है. इस साल गणेश जी फिर से लोगो के दुःख हरने आये है. ऐसे में हर कोई चाहता है की उसकी गणेश पूजा सफल बने.Things Needed Ganapati Pooja in Hindi :- गणेश की पूजा…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : मोदक
गणेश का कृपा पाने के लिए गणेश की पूजा को सफल बनाने के लिए सब लोग गणेश पूजा की तैयारी में लगे हुए है. इस साल गणेश जी फिर से लोगो के दुःख हरने आये है. ऐसे में हर कोई चाहता है की उसकी गणेश पूजा सफल बने.
गणेश की पूजा को सफल बनाने के लिए इन चीजों को पूजा में जरुर शामिल करें ताकि घर में साल भर गणेशजी की कृपा बनी रहे.
हरी दूबी : हरी दूबी गणेशजी को बहुत प्रिय है. गणेश पूजा में हरी दूबी अर्पित करने से गणेश जी बहुत प्रसन्न होते है और पूजा को सफल बनाते है.
श्रीफल : श्री फल दुनिया का सबसे पवित्र और दिव्य फल माना जाता है. इस साल गणेश पूजा में श्री फल जरुर अर्पित करें. श्री फल अर्पण करने से आपकी गणेश पूजा सफल होगी.
मोदक : जब गणेशजी छोटे थे, तब माता पार्वती भगवान गणेश को मोदक बनाकर खिलाती थी, तब से मोदक गणेश जी का प्रिय भोग है. इसलिए गणेश पूजा को सफल बनाने के लिए भोग में मोदक जरुर चढ़ाएं और लोगो में बांटे.
हल्दी : भगवान गणेश को पीला रंग बहुत प्रिय है. साथ ही हल्दी भगवान गणेश की प्रिय वस्तु में से एक है. इसलिए गणेश पूजा में कच्ची हल्दी, पीला धागा, पीला फूल, जरुर अर्पण करें. इससे भगवान गणेश की पूजा सफल होती है. यह हल्दी घर के तिजोरी में रखें.
बूंदी के लड्डू : गणेश जी को लड्डू बहुत पसंद है. गणेश पूजा को सफल बनाने के लिए बूंदी के लड्डू का भोग जरुर लगायें और भक्तो में बांटे खासकर बच्चों को यह लड्डू जरुर खिलाये.