देश में कई मंदिर ऐसे हैं जहां भक्तों की भारी भीड़ पूरे साल रहती है लोग यहां अपनी श्रद्धानुसार दान करते हैं और ईश्वर को उनकी कृपा बनाये रखने के धन्यवाद देते हैं इन मंदिरों में आने वाले लोग न केवल प्रभु के दर्शन करते हैं बल्कि अपनी इच्छानुसार कुछ दान भी करते हैं धीरे-धीरे…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 10 करोड़पति मंदिर and Richest Hindu temple and richest temple and richest temple in the world and The Richest Temples in India and top 10 richest temple in india wiki and Top 10 Richest Temple of India and top 20 richest temples in india and top 5 richest temple in india and What are the world's richest temples and world richest temple or church and काशी विश्वनाथ मंदिर and काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी and गोल्डन टेम्पल अमृतसर and जगन्नाथ मंदिर and जगन्नाथ मंदिर पुरी and तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश and देश के 7 सबसे अमीर करोड़पति मंदिर and पद्मनाभेश्वर मंदिर केरल and भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है and भारत का सबसे अमीर राज्य and भारत का सबसे बड़ा मंदिर कहा है and भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है and भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर and भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर and भारत के मंदिर and भारत में सबसे पैसे वाला कौन है and मीनाक्षी मंदिर मदुरै and विश्व का सबसे बड़ा मंदिर and वैष्णो देवी मंदिर जम्मू and श्री साईं बाबा श्राइन मुम्बई and सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई and सोमनाथ मंदिर and सोमनाथ मंदिर गुजरात
देश में कई मंदिर ऐसे हैं जहां भक्तों की भारी भीड़ पूरे साल रहती है लोग यहां अपनी श्रद्धानुसार दान करते हैं और ईश्वर को उनकी कृपा बनाये रखने के धन्यवाद देते हैं इन मंदिरों में आने वाले लोग न केवल प्रभु के दर्शन करते हैं बल्कि अपनी इच्छानुसार कुछ दान भी करते हैं धीरे-धीरे लोगों के इस दान ने इन मंदिरों में बेशुमार दौलत जमा कर दी आज हम आपको ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद धनवान हैं.
इस मंदिर के पास 20 बिलियन डॉलर्स यानि करीब 13,60,99,90,00,000 रुपये की संपत्ति है.
इस मंदिर को प्रतिवर्ष 650 करोड़ का दान मिलता है और मंदिर को केवल मिठाइयों से 11 मिलियन डॉलर्स यानि 75,00,00,000 रुपये की कमाई होती है.
देश का तीसरा सबसे धनवान मंदिर है ये. यहां 32 करोड़ रुपये का सोना और चांदी है. इसके साथ ही 6 लाख के सिक्के हैं. प्रतिवर्ष इस मंदिर को 360 करोड़ रुपये का दान प्राप्त होता है.
देश का दूसरा सबसे ज़्यादा दर्शनार्थियों वाला मंदिर है मां वैष्णो देवी का इस मंदिर को 500 करोड़ की हर साल आमदनी होती है.
इस मंदिर की सालाना आमदनी 48 से 125 करोड़ रुपये है.
इस मंदिर का छत्र सोने का बना हुआ है इसके ऊपर पवित्र गुरु ग्रन्थ साहब को रखा गया है जो बेशकीमती धातुओं और हीरों से सजा हुआ है.
हर साल लगभग 30 हज़ार भक्त यहां दर्शन को आती हैं मंदिर की प्रतिवर्ष की आमदनी 6 करोड़ की है.
इस मंदिर की वास्तविक संपत्ति का अन्दाज़ तो नहीं लगाया जा सकता है लेकिन माना जाता है कि मंदिर के पास 130 किलो सोना और 220 किलो चांदी है. एक बार एक यूरोपीय भक्त ने अकेले 1.72 करोड़ मंदिर को दान कर दिया था.
इस मंदिर के तीन गुम्बद हैं और इनमें से दो पर सोने की प्लेटें चढ़ाई गई हैं प्रतिवर्ष इस मंदिर को लोग 4 से 5 करोड़ रुपये का दान करते हैं.
गुजरात के इस सबसे रईस मंदिर में हर साल लोग 33 करोड़ रुपये दान करते हैंये बात तो माननी पड़ेगी कि इन मंदिरों में इतनी संपत्ति है कि देश की गरीबी को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है.