कहते हैं इबादत दिल से की जाए तो ईश्वर उसे जरूर कबूल करता है. चाहे वो कहीं भी कैसे भी की जाए. फिर भी ईश्वर की इबादत के लिए खूबसूरत इबादतगाह बनाने की परंपरा दुनिया में सदियों पुरानी है. यह परंपरा हर धर्म के लोगों में है. हिंदू जहां मंदिर में प्रार्थना करते हैं, वहीं…
कहते हैं इबादत दिल से की जाए तो ईश्वर उसे जरूर कबूल करता है. चाहे वो कहीं भी कैसे भी की जाए. फिर भी ईश्वर की इबादत के लिए खूबसूरत इबादतगाह बनाने की परंपरा दुनिया में सदियों पुरानी है. यह परंपरा हर धर्म के लोगों में है. हिंदू जहां मंदिर में प्रार्थना करते हैं, वहीं मुस्लिम मस्जिद तो सिख गुरुद्वारे में और ईसाई चर्च में फरियाद लगाते है.
आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 8 सबसे ज्यादा आकर्षक चर्च के बारे में. जिनका आर्किटेक्चर बहुत ही खूबसूरत बना है, इस कारण इसे देखने के लिए हर साल दुनिया भर से हजारों लोग जाते हैं. आप भी देखिए दुनिया के 8 सबसे आकर्षक चर्च …..
लॉस लॉजास केथेड्रल चर्च सन् 1916 में कंबोडिया में बनाया गया .एक किवदंती के अनुसार यहां वर्जिन मेरी खुद प्रकट हुई थी. इसके अनुसार मारिया मुसेस नाम की एक महिला जो अपने गूंगे बहरे बच्चे रोजा को पीठ पर लेकर पहाड़ चढ़ रही थी. वह पहाड़ पर चढ़कर थकान के कारण एक जगह पर बैठ गई. उसी ने अपने बच्चे के साथ यहां घूमते हुए वर्जिन मेरी की रहस्यमयी तस्वीर की खोज की उसके बाद यहां इस चर्च का निर्माण किया गया.
यह चर्च दुनिया के सबसे आकर्षक चर्च में से एक है. इसका निर्माण सन् 1882 में शुरु किया गया. यह चर्च बर्सिलोना स्पेन में स्थित है. पूरे चर्च में क्रिश्चयन धर्म और यीशु के जन्म, जीवन यात्रा और मृत्यु को बताते हुए लगभग 18 खूबसूरत टावर बनाए गए हैं.
यह चर्च रशिया के मास्को शहर में है. इसका नाम संत बेसिल के नाम पर रखा गया है. इस चर्च का निर्माण बहुत ही आकर्षक ढंग से किया गया है. इसके खूबसूरत गुंबद किसी का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं.
हागिया सोफिया दुनिया के प्राचीन और आकर्षक चर्च में से एक है. हालांकि, यह अब इस्तांबुल का एक संग्राहलय है, लेकिन इसे बीजान्टिन वास्तुकला का सबसे बेहतरीन नमूना माना जाता है. इस चर्च का निर्माण बीजान्टिन सम्राट जस्टीनिन के द्वारा पूरा किया गया था.
नोट्रेडेम चर्च के निर्माण का काम सन् 1163 में शुरू हुआ था. इस चर्च का आर्किटेक्चर बहुत सुंदर और लाजवाब है. यह चर्च पेरिस में स्थित है.
यह चर्च विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक ईमारत है. इस चर्च की बनावट भी बहुत खूबसूरत है. यहां एक साथ 60000 लोग प्रार्थना कर सकते हैं. यह चर्च रोम की वेटिकन सिटी में स्थित है.
यह चर्च आइसलैंड शहर के बीचों बीच स्थित है. इसका नाम एक प्रसिद्ध लेखक हैल ग्रिम्सबी के नाम पर रखा गया था. यह चर्च मूल रूप से आठ दशक पुराना है. इसका निर्माण कार्य 1940 में शुरू किया गया था.
यह चर्च रोम में स्थित है. इसका डिजाइन सन् 1996 में रिचर्ड मयार ने बनाया था. इस चर्च की दीवारें घुमावदार हैं. इसे रचर्ड मयार ने रोम का क्राउन कहा है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : खूबसूरत चर्च, दुनिया का सबसे खूबसूरत लड़का, दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज क्या है, दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह, दुनिया के 8 सबसे खूबसूरत चर्च, दुनिया के खूबसूरत चर्च, दुनिया के सबसे खूबसूरत चर्च, दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर, विश्व का सबसे खूबसूरत देश