आज करवाचौथ है। भारतीय परम्पराओं के मुताबिक सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन। आज के दिन व्रत रखकर वह पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती हैं। बाजार से खरीदारी और खुद को सजाने संवारने का काम सोमवार को अंतिम वक्त तक जारी रहा करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : karwa chauth news and karwa chout and karwa-chauth breaking news and करवा चौथ and करवा चौथ का व्रत and व्रत
आज करवाचौथ है। भारतीय परम्पराओं के मुताबिक सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन। आज के दिन व्रत रखकर वह पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती हैं। बाजार से खरीदारी और खुद को सजाने संवारने का काम सोमवार को अंतिम वक्त तक जारी रहा करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में किया जाता है.
करवा चौथ स्त्रियों का सर्वाधिक लोकप्रिय व्रत है. सौभाग्यवती स्त्रियां अटल सुहाग, पति की दीर्घ आयु, स्वास्थ्य एवं मंगलकामना के लिए करवा चौथ के दिन व्रत करती हैं. वामन पुराण मे करवा चौथ व्रत का वर्णन आता है. करवा चौथ व्रत को रखने वाली स्त्रियों को प्रात:काल स्नान आदि के बाद आचमन करके पति, पुत्र-पौत्र तथा सुख-सौभाग्य की इच्छा का संकल्प लेकर इस व्रत को करना चाहिए. करवा चौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चंद्रमा का पूजन करने का विधान है.
स्त्रियां चंद्रोदय के बाद चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देकर ही जल-भोजन ग्रहण करती हैं. पूजा के बाद तांबे या मिट्टी के करवे में चावल, उड़द की दाल, सुहाग की सामग्री जैसे- कंघी, शीशा, सिंदूर, चूड़ियां, रिबन व रुपया रखकर दान करना चाहिए तथा सास के पांव छूकर फल, मेवा व सुहाग की सारी सामग्री उन्हें देनी चाहिए. करवा चौथ हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह भारत के पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान का पर्व है. यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है.
यह पर्व सुहागिन स्त्रियां मनाती हैं. यह व्रत सुबह सूर्योदय से पहले करीब चार बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद संपूर्ण होता है. करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं पूरे दिन बिना अन्न-जल ग्रहण किए उपवास रखती हैं. सुबहसूरजनिकलने से पहले पूजा और श्रृंगार किए जाते हैं और फिर सरगी खाई जाती है. सरगी खाने की वो सामग्री है, जो सास की ओर से मिलती है.
शाम की पूजा के लिए महिलाएं खासतौर पर तैयार होती हैं. सजने-संवरने को लेकर उनमें किसी नई दुलहन का सा उत्साह नजर आता है. इस मौके के लिए महिलाएं स्पेशल मेहंदी भी लगवाती हैं, तो बिंदी और सिंदूर के लिए भी वे खास शॉपिंग करती हैं