सदियों से हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही बड़ा योगदान है। हिंदू धर्म में इसको एक पवित्र पौधा माना जाता है। इस की पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा तुलसी के पत्तों और तने और बीजो आदि अनेक प्रकार के बीमारियों को दूर करने के लिए औषधि के रूप में उपयोग…
सदियों से हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही बड़ा योगदान है। हिंदू धर्म में इसको एक पवित्र पौधा माना जाता है। इस की पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा तुलसी के पत्तों और तने और बीजो आदि अनेक प्रकार के बीमारियों को दूर करने के लिए औषधि के रूप में उपयोग की जाती है। तुलसी की पूजा करने से देवी देवताओं की कृपा मिलती है।
धर्म ग्रंथों में बीमारी और परेशानियों से निजात पाने के लिए तुलसी के बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें करने से हर तरह की बाधाएं दूर होती हैं। सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तुलसी के कुछ सरल और अचूक उपाय। जिनको करके आप हर व्याधि से मुक्त हो सकते हैं तो आइए जानते हैं तुलसी के यह अचूक उपाय।
तुलसी के ज्योतिष उपाय :
अगर आप किसी भी कार्य को करने जा रहे हैं। क्या कर रहे हैं और उसमें आपको सफलता नहीं मिल रही है तो। इसके लिए तुलसी का यह प्रयोग जरूर करें। इसके लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे की जड़ को यानी तुलसी की जड़ को निमंत्रण देकर अपने घर ले आएं। घर पहुंचकर तुलसी की जड़ को गंगाजल से धो लें। उसके बाद इसका पूजन करें। पूजन के बाद जड़ को दाएं हाथ पर पीले कपड़े में लपेटकर बांध लें। पूजा करते समय किसी तुलसी मंत्र का जप करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा। यह एक तांत्रिक उपाय है और इसे करने पर आपको रूपए पैसे संबंधी कार्यों में बहुत ही ज्यादा फल मिलता है .और आप को विशेष सफलता प्राप्त होती है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय : घर में सुख शांति के लिए घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए यानी उचित देखभाल करनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। घर में समृद्धि खुशहाली आती है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय :अगर आप माता लक्ष्मी को पसंद करना चाहते हैं। इसके लिए तुलसी के पौधे के पास रोजाना शाम को घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन का आगमन होने लगता है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय ; अगर आप स्वास्थ्य संबंधी किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो रोजाना सुबह तुलसी पर जल चढ़ाएं। इससे आपको देवी देवताओं की कृपा मिलती है और साथ ही आपके शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय : तुलसी का एक अचूक उपाय नजर उतारने के लिए बेहद कारगर सिद्ध होता है इसके लिए 7 काली मिर्च के दाने और 7 पत्ते तुलसी के लेकर अपनी मुट्ठी में बंद कर लें। और जिसके ऊपर यह प्रयोग करना है। उसको लेटा दें। उसके सर से पांव तक 21 बार ॐ ॐ मंत्र बोलकर उतारा उतार लेन यानी वार। इसके बाद तुलसी के पत्तों को मसल कर निगलने को कहें और कालीमिर्च के दानों को चबाने को कहें। इस प्रयोग से उस व्यक्ति को फायदा नजर आने लगेगा। आखिर में उस व्यक्ति को लेटाकर उसके तलुओं को किसी कपड़े से 7 बार या 11 बार झाड़ दे। अगर किसी को कारोबार में अचानक से धन हानि होने लग जाए या स्वास्थ्य बिगड़ जाए तो यह प्रयोग बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली है और बुरी नजर के लिए भी यह कारगर सिद्ध होता है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय : अगर आप तुलसी की माला को अपने गले में पहनते हैं। तो इससे आपको बहुत से फायदे मिलेंगे साथ ही आप को देवी देवताओं की कृपा भी प्राप्त होगी। आपको किसी भी तरह की नजर नहीं लगेगी और काली साया या ऊपरी हवा का प्रभाव और टोन टोटकों का प्रभाव नहीं होगा। लेकिन माला असली तुलसी की ही होनी चाहिए। तुलसी की माला धारण करने से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलने लगती है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय : अगर आपने रात में बुरा सपना देख लिया है तो आप तुलसी के सामने सुबह सपने को कह दें इससे उस सपने का प्रभाव खत्म हो जाता है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय : यदि आप अपनी कन्या के लिए उचित वर तलाश रहे हैं। लेकिन आप की तलाश पूरी नहीं हो पा रही है। यानि कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है तो। उसके लिए तुलसी के पौधे को दक्षिण पूरब में रखकर उसे रोजाना जल चढ़ाया करें। इससे जल्द ही कन्या के लिए योग्य वर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
तुलसी के ज्योतिष उपाय : घर में लोगों में सामंजस्य और खुशहाली लाने के लिए रसोई घर के पास तुलसी का पौधा रखना चाहिए।
तुलसी के ज्योतिष उपाय : इसके साथ तुलसी की बहुत सारे उपयोग है। सुबह सुबह तुलसी पर जल चढ़ाने से और तुलसी के नाम को लेने से आपको किसी भी तरह की की जीवन में कोई भी कष्ट या संकट नहीं सताएगा और आपको सभी तरह के भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी के नाम 8 प्रकार के बताए गए हैं जिनमें हैं कृष्ण जीवनी, तुलसी, नंदिनी, पुष्पसारा, विश्व पावनी और विश्व पूजिता वृंदावनी और वृंदा
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : tulsi che mahatva in marathi, Tulsi Ka Mahatv, tulsi ka mahatva, tulsi ka mahatva bataye, tulsi ka mahatva in hindi, tulsi ka podha, tulsi ke baare mein jankari, tulsi ke fayde, Tulsi Plant Importance in Hindu Dharma, tulsi puja ka mahatva, तुलसी, तुलसी का औषधीय महत्व, तुलसी का धार्मिक महत्त्व, तुलसी का धार्मिक महत्व, तुलसी का महत्व, तुलसी की जानकारी, तुलसी की पूजा, तुलसी की महत्व, तुलसी के औषधीय गुण, तुलसी के पौधे का महत्व, तुलसी के पौधे की जानकारी, तुलसी के प्रकार