घर का मेन गेट बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि यहीं से सबसे ज्यादा एनर्जी घर में प्रवेश करती है. इसी कारण घर का मेन गेट भी घर-परिवार के दुर्भाग्य का कारण हो सकता है. इससे बचने के लिए वास्तु की मदद ली जा सकती है. वास्तु में कुछ ऐसी आसान बातें बताई गई…
घर का मेन गेट बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि यहीं से सबसे ज्यादा एनर्जी घर में प्रवेश करती है. इसी कारण घर का मेन गेट भी घर-परिवार के दुर्भाग्य का कारण हो सकता है. इससे बचने के लिए वास्तु की मदद ली जा सकती है. वास्तु में कुछ ऐसी आसान बातें बताई गई हैं, जिनका ध्यान रखा जाए तो घर में खुशी और सुख-शांति हमेशा बनी रहेंगी.
घर के मेन गेट पर छह छड़ वाली धातु की बनी विंड चाइम लगानी चाहिए. विंड चाइम वास्तु दोषों को दूर करने में बहुत ही लाभदायक होता है. इसकी खनखनाहट से मेन गेट के आसपास के बुरे प्रभाव दूर होते हैं.घर के मेन गेट पर पवित्र चिन्ह जैसे ॐ श्री गणेश स्वास्तिक शुभ-लाभ आदि बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर पर सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और बुरी नज़र से घर की रक्षा होती है.
मेन गेट के बाहर ऊपर की ओर वंदनवार लगानी चाहिए. यदि वंदनवार अशोक के वृक्ष की पत्तियों से बनी हो तो बहुत शुभ रहेगा. अगर ऐसा न कर सकें तो बाज़ार में मिलने वाले वंदरवार भी लगा सकते है.
मेन गेट के आस-पास तुलसी का पौधा या चमेली की बेल रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में प्रवेश करने वाली सारी नेगेटिव एनर्जी पॉजिटिव में बदल जाती है और गलत दिशा में बने दरवाज़े के दुष्प्रभाव कम होते है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : durbhagya, ghar ka main door, ghar ka main gate design, ghar ke main gate ka colour, ghar ke main gate ke design, main gate, main gate ka colour kaisa hona chahiye, main gate vastu ideas, vastu shastra for main door direction in hindi, vastu tips, vastu tips for main gate colour, Vastu Tips For Main Gate in Hindi, घर, जाने कैसे दुर्भाग्य का कारण बनता है, दुकान, दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय, दुर्भाग्य नाशक उपाय, दुर्भाग्य नाशक मंत्र, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नमक, नकारात्मक ऊर्जा क्या है, नकारात्मक ऊर्जा शांत करने के उपाय, सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाये