हम में से अधिकतर लोगों को अपने घरों की दीवारों को अलग-अलग तरह की तस्वीरों (Pictures) से सजाने का शौक होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या दूकान में लगाई गई हर तस्वीर का अलग प्रभाव होता है. कुछ का शुभ और कुछ का अशुभ. लेकिन अधिकांश लोग इसके बारे में नहीं जानते…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Photo of the Mahabharata and pictures which should not be kept at home and poverty and shop and the picture of the Taj Mahal and tips to attract weath and Vaastu shaastra and गरीबी and घर and डूबते हुए जहाज या नाव and तस्वीरें घर और दुकान में लगाना and ताजमहल की तस्वीर and दीवारों को अलग-अलग तरह की तस्वीरों and दुकान and दुकान में बैठने की दिशा and नटराज की तस्वीर and महाभारत की फोटो and वास्तु and वास्तु के अनुसार दुकान का कलर and वास्तुशास्त्र and हिंसक जानवरों की and हिंसक जानवरों की तस्वीर
हम में से अधिकतर लोगों को अपने घरों की दीवारों को अलग-अलग तरह की तस्वीरों (Pictures) से सजाने का शौक होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या दूकान में लगाई गई हर तस्वीर का अलग प्रभाव होता है. कुछ का शुभ और कुछ का अशुभ. लेकिन अधिकांश लोग इसके बारे में नहीं जानते है इसलिए इसका फैसला कर पाना बहुत मुश्किल होता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरों के बारे में बता रहे है जिन्हें वास्तु के अनुसार लगाना अशुभ होता है.घर में बहते पानी या झरनों की तस्वीर न लगाएं. बहते पानी की तस्वीर घर में हो रहे आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है. जिस घर में ऐसी तस्वीर होती है, वहां धन नहीं टिकता.
हिंसक जानवरों की तस्वीर : आज-कल जानवरों की पेंटिग को घर में लगाना चलन में है. देखने में आकर्षित लगने वाली ये तस्वीरें नुकसानदायक साबित हो सकती हैं. इससे घर में क्लेश और हिंसा बढ़ती है.
नटराज की तस्वीर : लगभग हर डांसर के घर में नटराज की मूर्ति होती है. इसमें भगवान शिव तांडव नृत्य की मुद्रा में होते हैं, जो कि विनाश का सूचक माना जाता है. इसलिए इसे घर में रखने से बचें.
रोते हुए या परेशान बच्चों की तस्वीर : आज-कल मॉर्डन आर्ट के नाम पर कई अजीब तरह की तस्वीरें चलन में हैं. कई लोगों के घर में रोते हुए बच्चों की तस्वीरें भी सजाई जाती हैं. ऐसी तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य बढ़ता है.
डूबते हुए जहाज या नाव की तस्वीर : डूबती नाव अगर घर में रखी हो तो यह अपने साथ आपका सौभाग्य भी डूबा देती है. घर में रखी डूबती नाव की तस्वीर या शो-पीस घर के रिश्तों पर बुरा असर डालती है.