वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसका हर किसी के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनको मानकर आपकी दुकान या इस तरह के बिजनस की आमदनी आपकी उम्मीद के मुताबिक हो सकती है.Vyapar Me Bridhi Ke Achuk Upay in Hindi :- कान/ फैक्ट्री/ बिजनस ऑफिस के ईशान कोण…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Business office and Business will grow with these architectural measures and Factory and इन वास्तु उपाय से बढ़ेगा व्यापार and फैक्ट्री and बिजनस ऑफिस
वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसका हर किसी के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनको मानकर आपकी दुकान या इस तरह के बिजनस की आमदनी आपकी उम्मीद के मुताबिक हो सकती है.
कान/ फैक्ट्री/ बिजनस ऑफिस के ईशान कोण (पूर्व-उत्तर दिशा) को खाली रखें और यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
दुकान, घर या फैक्ट्री के सामने खंभा या सीढ़ी नहीं होनी चाहिए। ऐसा होना अशुभ माना जाता है।