हमारे धर्म ग्रंथों में अनेक ऐसी बातें बताई गई हैं जो हमें लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र सिखाती हैं, गरुड़ पुराण भी एक ऐसा ही ग्रंथ हैं जो हमें जीवन से जुड़ी अनेक गुप्त बातों से अवगत करवाता है, ये बातें हमारे लिए जानना बहुत ही जरूरी है।What Is Destroyed By Garuda Purana What in Hindi…
हमारे धर्म ग्रंथों में अनेक ऐसी बातें बताई गई हैं जो हमें लाइफ मैनेजमेंट के सूत्र सिखाती हैं, गरुड़ पुराण भी एक ऐसा ही ग्रंथ हैं जो हमें जीवन से जुड़ी अनेक गुप्त बातों से अवगत करवाता है, ये बातें हमारे लिए जानना बहुत ही जरूरी है।
गरुड़ पुराण के नीतिसार में बताया गया है कि किस चीज से क्या नष्ट हो जाता है…
1. गंदे कपड़े पहनने से सौभाग्य नष्ट हो जाता है
जो लोग धन और सभी सुख-सुविधाओं से संपन्न हैं, फिर भी गंदे कपड़े पहनते हैं तो उनका सौभाग्य नष्ट हो जाता है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि ऐसे लोगों को महालक्ष्मी त्याग देती हैं और समाज में भी सम्मान प्राप्त नहीं होता है। साफ एवं सुगंधित वस्त्र धारण करने पर लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।
2. अभ्यास के बिना विद्या नष्ट हो जाती है
यदि हम विद्या का निरंतर अभ्यास नहीं करेंगे तो उस ज्ञान को भूल सकते हैं। अत: हम जो भी चीजें सीखते हैं, उनका लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए।
3. संतुलित और सुपाच्य भोजन से रोगों का नाश होता है
अधिकांश बीमारियां असंतुलित खान-पान की वजह से ही होती हैं। हमें सदैव सुपाच्य भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। ऐसे भोजन से पाचन तंत्र ठीक से काम करता है और भोजन से पूर्ण ऊर्जा शरीर को प्राप्त होती है। पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और इस वजह से हम रोगों से बचे रहते हैं।
4. चतुरता पूर्ण नीति से शत्रु नष्ट होता है
शत्रुओं से निपटने के लिए चतुरता पूर्ण नीति का सहारा लेना चाहिए। शत्रु लगातार हमें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं और यदि हमें चतुरता नहीं दिखाएंगे तो हानि हमारी ही होती है। अत: जैसा शत्रु है, उसके अनुसार नीति का उपयोग करके उसे नष्ट किया जा सकता है।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : garud puran adhyay, garud puran adhyay 16, garud puran gyan, garud puran katha in hindi full, garud puran katha in marathi, Garuda Purana, garuda purana read online in hindi, grunpuran, guranpuran, Religious texts, किस चीज से क्या नष्ट हो जाता है, गरुड़ पुराण, गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए, गरुड़ पुराण का नरक वर्णन, गरुड़ पुराण का स्वर्ग वर्णन, गरुड़ पुराण के अनुसार स्त्रियों को कभी 4 काम नहीं करने चाहिए, गरुड़ पुराण के टोटके, गरुड़ पुराण शास्त्र, गरुड़ पुराण स्त्री, धर्म ग्रंथ, पुराण के अनुसार