दशहरा एक प्रसिद्ध हिन्दू त्योहार है जो अच्छाई की बुराई पर जीत की ख़ुशी में मनाया जाता है। इसे विजय दशमी के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार यह आश्विन माह के दसवें दिन शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है । इस वर्ष दशहरा 22 अक्तूबर को है ।Why How Dussehra…
दशहरा एक प्रसिद्ध हिन्दू त्योहार है जो अच्छाई की बुराई पर जीत की ख़ुशी में मनाया जाता है। इसे विजय दशमी के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार यह आश्विन माह के दसवें दिन शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है । इस वर्ष दशहरा 22 अक्तूबर को है ।
दशहरा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के शब्द दश- हर से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ दस बुराइयों से छुटकारा पाना है। दशहरा उत्सव, भगवान् श्रीराम का अपनी अपहृत पत्नी को रावण पर जीत प्राप्त कर छुड़ाने के उपलक्ष्य में तथा अच्छाई की बुराई पर विजय, के प्रतीकात्मक रूप में मनाया जाता है।
यह देश भर में लाखों लोगों द्वारा मनाया जाता है जोकि अलग-अलग स्थानों पर दुशहेरा और दशैं जैसे नामों से जाना जाता है। खुले स्थानों पर मेलों का आयोजन एवं पौराणिक श्रीलंका के राक्षसराज रावण के बड़े- बड़े पुतलों का प्रदर्शन किया जाता है ।
बाद में इन पुतलों को बड़े हर्ष-उल्लास सहित जलाया जाता है। दशहरा के साथ नवरात्रि उत्सव भी संपन्न हो जाता है । दशहरा के दिन, प्रथम नवरात्रे में प्रतिस्थापित की गयी देवियों की मूर्तियों का विसर्जन पानी में करके, उपवास में लीन श्रद्धालु एक दूसरे को जाकर मिठाइयाँ भेंट करते हैं ।
हर वर्ष, देश भर में रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसमे भगवान श्रीराम का दस सिरों वाले दैत्य के साथ युद्ध का मंचन होता है । रामलीला भारत का सबसे प्राचीन एवं लोकप्रिय नाटक है और नई दिल्ली में लाल किला मैदान में लव-कुश रामलीला कमेटी द्वारा इसका मंचन किया जाता है।
लोगो हजारों की तादाद में महाकाव्य रामायण पर आधारित इस नाटक को देखने आते हैं । भारत के अतिरिक्त, दशहरा अपने अलग-अलग रूपों में नेपाल, श्रीलंका, और बांग्लादेश जैसे देशों में भी मनाया जाता है ।
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : दशहरा, श्रीलंका, हिन्दू