शमशान का नाम सुनते ही हर इंसान के मन में डर पैदा हो जाता है। आपने जब भी कभी रात के समय शमशान के पास से गुजरने की बात अपने घर के किसी बुजुर्ग के सामने कही होगी तो उन्हें यही कहते सुना होगा कि रात के समय शमशान के पास से भी नहीं गुजरते।Why…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : cemetery at night and rat ko samsan ke pas se kyo nahi jana chahiye and samsan ghat and shamshan ghat ghost and shamshan ghat images and shamshan ghat in hindi and shamshan ghat ka paani and shamshan ghat ki kahani and shamshan ghat quotes and shamshan ghat shayari and why we should not go to the cemetery at night and शमशान की राख शायरी and शमशान घाट वीडियो and श्मशान and श्मशान का अर्थ and श्मशान घाट के मुर्दे and श्मशान घाट पिक्चर and श्मशान घाट फोटो and श्मशान घाट शायरी and श्मशान भूमि
शमशान का नाम सुनते ही हर इंसान के मन में डर पैदा हो जाता है। आपने जब भी कभी रात के समय शमशान के पास से गुजरने की बात अपने घर के किसी बुजुर्ग के सामने कही होगी तो उन्हें यही कहते सुना होगा कि रात के समय शमशान के पास से भी नहीं गुजरते।
कुछ लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास मानते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक तथ्य भी छिपा है। दरअसल रात को नकारात्मक (नेगेटिव) शक्तियों का अधिक प्रभाव रहता है।
रात के समय नकारात्मक शक्तियां मानसिक रूप से कमजोर किसी भी व्यक्ति को तुरंत अपने प्रभाव में ले लेती हैं।
यदि कोई व्यक्ति भावनात्मक रूप से कमजोर है, नेगेटिव थिंकिंग से घिरा हुआ है तो ये संभावना और भी बढ़ जाती है।
जब कोई व्यक्ति इन नेगेटिव शक्तियों के प्रभाव में आता है तो उसका खुद पर काबू नहीं रहता। वह उनके वश में हो जाता है।
पॉजिटिव व नेगेटिव शक्तियों का प्रभाव हम पर होता है। कमजोर सोच के लोगों को नकारत्मक शक्ति तुरंत प्रभावित कर लेती है।
इसलिए कहते है कि रात को किसी भी शमशान के पास से नहीं गुजरना चाहिए। इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं।