फरवरी का महीना आते ही लोगों को प्यार के त्योहार वैलेंनटाइन का बेसब्री से इंतजार होता है। 7 फरवरी से इसकी शुरुआत रोज डे के साथ हो जाती है। वहीं 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस पूरे हफ्ते लोग अपने प्यार को स्पेशल फील कराने की पूरी कोशिश करते रहते हैं। एक-दूसरे…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Happy Hug Day and Happy Hug Day wishes and Hug Day and hug day images and hug day quotes and importance of hug day and latest update and valentine day and हग डे and हैप्पी हग डे
फरवरी का महीना आते ही लोगों को प्यार के त्योहार वैलेंनटाइन का बेसब्री से इंतजार होता है। 7 फरवरी से इसकी शुरुआत रोज डे के साथ हो जाती है। वहीं 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस पूरे हफ्ते लोग अपने प्यार को स्पेशल फील कराने की पूरी कोशिश करते रहते हैं। एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ ही दोनों गिफ्ट भी देते हैं। जिससे की अपने प्यार को उसकी महत्ता का अहसास दिलाया जा सके। हग डे के मौके पर कपल एक-दूसरे को गरमाहट और आरामदायक महसूस करवाने के लिए गले लगाते हैं। वो भी इस तरह की आपका पार्टनर कुछ देर के लिए ही सही लेकिन सबकुछ भूल जाते हैं।
इस दिन अपने प्यार को एक टाइट हग दें जिससे उन्हें पता चल सके कि वो स्पेशल हैं। वैसे रिसर्च के जरिए यह बात साबित हो चुकी है कि एक हग कई तरह से आपके लिए स्वास्थ्यप्रद हो सकता है। यह अकेलेपन, तनाव, उत्कंठा आदि चीजों से आपको आजादी दिलाते हैं। इसी वजह से आज हम आपको बताते हैं वो कारण जिनकी वजह से इस हग डे आपको जरूरत है एक टाइट हग की।
1. एक हग आपके और पार्टनर के बीच में विश्वास और सुरक्षा का भाव पैदा करता है। जिसकी वजह से एक खुली और ईमानदार बातचीत की शुरुआत होती है।
2. हग से शरीर में ऑक्सीटॉसिन का लेवल बढ़ता है। जिससे अकेलेपन, गुस्से और अलगाव की चिकित्सा होती है।
3. ज्यादा देर तक किसी को गले लगाए रखने से शरीर में सोरोटोनिन लेवल बढ़ते हैं। इसकी वजह से आपका मूड बदल जाता है और खुशी का माहौल बन जाता है।