पुरे विश्व में हिन्दू मंदिर अपनी स्थापत्य कला, भित्तिचित्र, अदभुत कलाकारी और वैज्ञानिकता के लिए जाने जाते है. यह मंदिर करोडो हिन्दू श्रद्धालुओ की आस्था और विश्वास के केंद्र भी है. परन्तु आपको जानकार आश्चर्य होगा की हिन्दू मंदिरों में से कुछ मंदिर तो आकार में इतने बड़े है की पूरी दुनिया का कोई भी…
पुरे विश्व में हिन्दू मंदिर अपनी स्थापत्य कला, भित्तिचित्र, अदभुत कलाकारी और वैज्ञानिकता के लिए जाने जाते है. यह मंदिर करोडो हिन्दू श्रद्धालुओ की आस्था और विश्वास के केंद्र भी है. परन्तु आपको जानकार आश्चर्य होगा की हिन्दू मंदिरों में से कुछ मंदिर तो आकार में इतने बड़े है की पूरी दुनिया का कोई भी धार्मिक स्थल इनकी बराबरी नहीं कर सकता. आपके ज्ञानवर्धन के लिए आज हम लाये है पूरी दुनियां के 10 सबसे बड़े हिन्दू मंदिर, लगभग सभी मंदिर (सिर्फ एक को छोड़ कर) भारत में स्थित है और इनमे भी अधिकाँश तमिलनाडु में स्थित है.
क्षेत्रफल : 820,000 वर्ग मीटर
स्थान : अंकोर, कंबोडिया
अंकोरवाट मंदिर पुरे विश्व के किसी भी धर्मस्थल से सबसे बड़ा मंदिर है जो 12वीं शताब्दी में राजा सूर्यवर्मन ll के द्वारा बनवाया गया था. इस मंदिर को दुनिया का आँठवा अजूबा भी माना जाता है.
अंकोरवाट मंदिर दो धर्मो की महत्वपूर्ण स्थली रहा है : 1. भगवान् विष्णु को समर्पित यह मंदिर एक प्रमुख हिन्दू स्थल रहा है. 2. बुद्ध धर्म का भी इस पर गहरा प्रभाव रहा है.
क्षेत्रफल : 631,000 वर्ग मीटर
स्थान : त्रिची, तमिलनाडु, भारत
भगवान् श्री विष्णु को समर्पित श्री रंगनाथस्वामी (श्रीरंगम) मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर कहा जाता है जिसका पूजा स्थल ‘अंकोरवाट’ के बराबर माना जाता है. श्री रंगनाथस्वामी (श्रीरंगम) मंदिर, भारत का सबसे बड़ा मंदिर है और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक. श्री रंगनाथस्वामी (श्रीरंगम) मंदिर 49 धार्मिक स्थल है जो इतने बड़े है की अपने आप में नगर के समान लगते है.
वैसे यह पूरा मंदिर धार्मिक कार्यो के लिए प्रयुक्त नहीं होता. इसमें रेस्टोरेंट, होटल्स, फूलों की मार्किट आदि भी है.
क्षेत्रफल : 240,000 वर्ग मीटर
स्थान : दिल्ली, भारत
अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली में हिन्दुओ का एक प्रमुख मंदिर है जिसे स्वामीनारायण मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में अध्यात्म, हिन्दू संस्कृति, वास्तुकला और भारतीय परंपरा का अदभुत मिश्रण है.
यह मंदिर श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी महाराज द्वारा बनवाई गयी है, जिसमे 7,000 कारीगरों और 3,000 स्वयंसेवको की सहायता ली गयी थी.
क्षेत्रफल : 160,000 वर्ग मीटर
स्थान : चिदंबरम, तमिलनाडु, भारत
थिल्लई नटराज मंदिर, इसे चिदंबरम मंदिर भी कहते है. यह मंदिर तमिलनाडु के पूर्व में चिदंबरम शहर के मध्य में स्थित है जो भगवान् शिव को समर्पित है. इस मंदिर में भगवान् शिव के अतिरिक्त ‘सिवाकामी अम्मन’, गणेश, मुरुगन और गोविन्दराजा पेरूमल की आराधना भी होती है.
क्षेत्रफल : 160,000 वर्ग मीटर
स्थान : कलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
बेलरू मठ, रामकृष्ण मिशन संस्था का मुख्यालय है. रामकृष्ण मिशन की शुरुआत महान काली भक्त रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद ने की थी.
बेलूर मठ, कलकत्ता में हुगली नदी के दक्षिण किनारे पर स्थित है जो कलकत्ता की सबसे बड़ी संस्थाओ में से एक है. यह मठ हिन्दू वास्तुशिल के अलावा अपने मुस्लिम और इसाई वास्तुशिल्प के मिले-जुले रूप में लिए भी जाना जाता है जो सभी धर्मो की एकता का प्रतीक है.
क्षेत्रफल : 102,400 वर्ग मीटर
स्थान : तंजावुर, तमिलनाडु, भारत
बृहदेश्वर मंदिर जिसे बड़ा मंदिर भी कहते है का निर्माण राजा चोल ने 1010 ईसा पूर्व कराया था. बृहदेश्वर मंदिर को बड़ा मंदिर भी कहते है जो भगवान् शिव को समर्पित है. बृहदेश्वर मंदिर अपनी वस्तुशिल्पता, ऊँचे स्तंम्भ, मूर्तिकला और भित्तिचित्रो के साथ साथ तमिल शिलालेखो के लिए भी विश्वप्रसिद्ध है.
यह मंदिर UNESCO की वैश्विक धरोहर स्थलों में भी शामिल है. यह विश्व के सबसे बड़े आश्चर्यो में से एक है की इतने पुराने समय में कैसे इतना बड़ा मंदिर 6 बर्षो में बिना किसी मशीनों के बनाया गया होगा. इस मंदिर के सबसे बड़े स्तम्भ की ऊँचाई 200 फीट है जो उस समय में विश्व की सबसे ऊँची मानव निर्मित उंचाई रही होगी और मंदिर में विराजित शिवलिंग की उंचाई 12 फीट है इसके अलावा इस मंदिर के मुख्या अहाते में बनी श्री नंदी की प्रतिमा करीब 25 टन वजनी है जो 12 फुट ऊँची और 20 फुट लम्बी है.
क्षेत्रफल : 101,171 वर्ग मीटर
स्थान : तिरुवन्नामलाई, तमिलनाडु, भारत
अन्नामलाईयर मंदिर, हिन्दुओ का एक प्रमुख मंदिर है जो भगवान् शिव को समर्पित है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर (धार्मिक कार्यो में युक्त होने वाली भूमि का क्षेत्रफल) है.
यह मंदिर भी अपनी अनूठी शिल्पकारी और अपने चार स्तम्भ जो इसके चारो और बने है के लिए जाना जाता है. इसका पूर्वी मीनार लगभग 66 मीटर ऊँचा है.
क्षेत्रफल : 92,860 वर्ग मीटर
स्थान : कांचीपुरम, तमिलनाडू, भारत
एकम्बरेस्वरर मंदिर भी प्राचीन हिन्दू मंदिर है जो पुर्णतः भगवान् शिव को समर्पित है. यह कांचीपुरम, तमिलनाडु में स्थित मंदिर अत्यंत ही प्राचीन और आदरणीय है. यह शिव मंदिर पांच महा शिव मंदिरों और ‘पंचभूत महास्थलों’ में से एक है, जो पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करता है.
ऐसा कहा जाता है की यहाँ की गयी शिव पूजा अवश्य ही सफल हो कर्ता का कल्याण करती है.
क्षेत्रफल : 72,843 वर्ग मीटर
स्थान : त्रिची, तमिलनाडु, भारत
थिरुवनेयीकवल मंदिर, जिसे थिरुवनेयीकल मंदिर भी कहते है, भगवान् शिव को समर्पित है जो तिरुचिरापल्ली (त्रिची), तमिलनाडु में स्थित है.
इस मंदिर का निर्माण राजा कोसन्गंनन चोल ने लगभग 18,00 साल पहले करवाया था. यह मंदिर अपनी अद्भुत कारीगरी और कलात्मकता के लिए जाना जाता है.
क्षेत्रफल : 71,000 वर्ग मीटर
स्थान : तिरुनेलवेली, तमिलनाडु, भारत
यह मंदिर श्री अरुल्मिगु स्वामी नेल्लईप्पर और श्री अरुल्थारुम कन्थिमथि अम्बल को समर्पित है, जो तिरुनेलवेली शहर के मध्य में स्थित है. इस अत्यंत ही पुराने मंदिर को लगभग 2500-3000 साल पूर्व पहले ‘मुलुठुकंडा रामा पांडियन’ के द्वारा बनवाया गया था.
यह मंदिर अपने अन्दर बहुत सी एतिहासिक यादो को सजोये हुए है. यह मंदिर जितना पुराना है उतना ही अनूठा इसका वास्तुशिल्प है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : 10 Largest Temples In The World, AKSHRDHAM, EKAMBRESHWARR TEMPLE, JAMBUKESHWAR TEMPLE, NELLIPPAR TEMPLE, Richest Hindu temple, richest temple, richest temple in the world, TEMPLEANNANMLAIYAR TEMPLE, The Richest Temples in India, top 10 richest temple in india wiki, Top 10 Richest Temple of India, TOP 10 TEMPLES, top 20 richest temples in india, top 5 richest temple in india, What are the world's richest temples, world richest temple or church, इंडिया का सबसे बड़ा मंदिर, गोल्डन टेम्पल अमृतसर, तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, दुनिया के 10 बड़े मंदिर, देश के 7 सबसे अमीर करोड़पति मंदिर, भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है, भारत का सबसे अमीर राज्य, भारत का सबसे बड़ा मंदिर कहा है, भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है, भारत का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर, भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर, भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर, भारत के मंदिर, भारत में सबसे पैसे वाला कौन है, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, विश्व का सबसे पुराना मंदिर, विश्व का सबसे बड़ा मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर जम्मू, श्री साईं बाबा श्राइन मुम्बई, सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई