पुरानी मान्यताओं में पूजा-पाठ के साथ ही कुछ और भी काम बताए गए हैं, जिनसे भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है। यहां जानिए ऐसे ही 5 शुभ काम, जिनसे देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त की जा सकती है और परेशानियां दूर हो सकती हैं…Worship With These 5 Work Will Remove Difficulties News Ih Hindi in…
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : Temple of the house to keep clean and To respect the elderly and घर का मंदिर साफ रखना and बुजुर्गों का सम्मान करना and मंगलवार को हनुमान जी की पूजा and मेहमान को ठंडा पानी देना and रसोईघर व्यवस्थित रखना and शनिवार को हनुमान जी की पूजा and हनुमान जयंती पर क्या करे and हनुमान जी की उपासना and हनुमान जी की पूजा करने के लाभ and हनुमान जी पूजा विधि and हनुमान पूजा फोर ११ डेज and हनुमान पूजा फोर ४५ डेज
पुरानी मान्यताओं में पूजा-पाठ के साथ ही कुछ और भी काम बताए गए हैं, जिनसे भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है। यहां जानिए ऐसे ही 5 शुभ काम, जिनसे देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त की जा सकती है और परेशानियां दूर हो सकती हैं…
घर के मंदिर को एकदम साफ-सुथरा रखना चाहिए। मंदिर में रखी हुई सभी मूर्तियां और पूजा का सामान सही ढंग से सजा हुआ होना चाहिए। ऐसा करने पर सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और कुंडली के दोष भी शांत हो सकते हैं।
यदि किसी घर में रसोईघर साफ नहीं रहता है और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ दिखाई देता है तो इससे मंगल ग्रह के दोष बढ़ते हैं। मंगल के अशुभ प्रभावों से भूमि संबंधी कामों में नुकसान हो सकता है और अविवाहित लोगों के विवाह में देरी हो सकती है। मंगल के दोष दूर करने के लिए रसोईघर को हमेशा साफ रखें और सारा सामान सही ढंग से रखना चाहिए।
यदि कोई व्यक्ति बुध, सूर्य, शुक्र और चंद्रमा के दोषों को दूर करना चाहता है तो उसे पेड़-पौधों की देखभाल करनी चाहिए। पेड़-पौधों की देखभाल करने से मानसिक तनाव भी दूर होता है।
जब भी हमारे घर कोई मेहमान आए तो उसे पीने के लिए ठंडा पानी जरूर देना चाहिए। इससे राहु ग्रह के दोष दूर होते हैं। कुंडली में कालसर्प दोष हो तो इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।
बुजुर्गों का अपमान करने से घर की बरकत खत्म होती है। भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। इसलिए परिवार के और समाज के सभी बुजुर्ग लोगों का सम्मान करना चाहिए। ये लोग खुश रहेंगे तो इनके आशीर्वाद से हमारी परेशानियां दूर हो सकती हैं।