कभी आपने सोचा है की आखिर हमारे सपनो का हमारे वास्तविक जीवन में भी कोई असर पड़ता है की नहीं. आखिर ये हमें किस बात का संकेत करके जाते है और ये क्यों आते है. इसके सम्बन्ध में वैज्ञानिको ने अपने अनेक मत रखे है. परन्तु ये सभी तथ्य शास्त्रो के तर्को से थोड़ा भिन्न…
कभी आपने सोचा है की आखिर हमारे सपनो का हमारे वास्तविक जीवन में भी कोई असर पड़ता है की नहीं. आखिर ये हमें किस बात का संकेत करके जाते है और ये क्यों आते है. इसके सम्बन्ध में वैज्ञानिको ने अपने अनेक मत रखे है. परन्तु ये सभी तथ्य शास्त्रो के तर्को से थोड़ा भिन्न है.
वैज्ञानिको के अनुसार हमारे सपनो के आने का मुख्य कारण होता है हमारे सोने के बाद भी हमारे मन का निरन्तर चलते रहना, वह उस अवस्था में भी कुछ न कुछ सोचता रहता है. इसलिए हम अपनी बंद आँखों के बावजूद भी वह सब कुछ देखते रहते है जो हमारा मन सोच रहा होता है.
परन्तु ये सब बाते तो सही ही लेकिन कभी कभी हम ऐसे स्वपन भी देखते है जो हमने पहले कभी सोचा है नहीं, आखिर फिर स्वप्न में हमे वे अनचाही घटनाये क्यों दिखाई देती है. इस प्रश्न का जवाब भले ही विज्ञान में न हो परन्तु स्वपन शास्त्र के अनुसार हर एक स्वपन का अपना महत्व है, हर एक स्वपन का कोई न कोई विशेष कारण होता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे स्वपन के बारे में बताने जा रहे, स्वप्न शास्त्र के अनुसार जिन्हें देखने से आपको अवश्य ही धन लाभ की प्राप्ति होगी. ये वे सपने होते है जो आपको पहले ही संकेत दे देते है की शीघ्र है आपको धन की प्राप्ति होने वाली है और आप धनवान होने वाले है.
यह आलेख निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान करता है : dreams, Millionaire, करोड़पति, सपने